सोमवार, 2 दिसंबर 2024

ऊह्ह-आह्ह के चीखते राउंड पर

 


पहला राउंड सिर्फ फॉर्मेलिटी है 

थक मत जाना दूसरे राउंड पर 


बस एक ही शॉट और ले सको तो 

असली मजा है तीसरे राउंड पर 


कि चरम आनंद है चौथी पारी में 

ऊह्ह-आह्ह के चीखते राउंड पर 


जिस्म से रूह तक बात भी पहुंचे 

राउंड पे राउंड लिखते राउंड पर 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें