ख्वाहिश एक ही यही तमन्ना है... मुझे मरके भी जिंदा रहना है...
कुछ शख्सियतों की चर्चा में
अपनी भी कुछ बात चले
मेरी जरूरत उन्हें महसूस हो
कुछ ऐसा उनका साँस चले
सांसें अंतिम तक मेरा यही कहना है
मुझे मरके भी जिंदा रहना है
ख्वाहिश एक ही यही तमन्ना है
मुझे मरके भी जिंदा रहना है
लोगों के दिलों में छाप रहे
पक्का रहे अपने आप रहे
करना सच है ये ख्वाब कुंदन
भूलना नहीं यह याद रहे
यादें लेकर कुछ यादों संग बहना है
मुझे मरके भी जिंदा रहना है
ख्वाहिश एक ही यही तमन्ना है
मुझे मरके भी जिंदा रहना है
चाहता हूं कोई याद कर ले
भींच मुट्ठी याद भरले
अमीरी न सही टूटा खाट सही
मेरी याद मगर ठाट-बाट कर ले
मेरे लिए सबसे बड़ी यही गहना है
मुझे मरके भी जिंदा रहना है
ख्वाहिश एक ही यही तमन्ना है
मुझे मरके भी जिंदा रहना है
- कंचन ज्वाला कुंदन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें