रविवार, 2 सितंबर 2018

बस कर लिया इतना कभी तू मर नहीं सकता...

अगर तू खुद ना चाहे तो खुदा कुछ कर नहीं सकता
          तेरी बदरंग जीवन में नया रंग भर नहीं सकता


अगर तू ही न चाहे तो कोई कुदरत भी तुझ पर
कोशिश लाख करे लेकिन करिश्मा कर नहीं सकता

संघर्ष करने का हुनर तू सीख ले प्यारे
डरावनी राहों में भी तब तू डर नहीं सकता

रौशन नाम करने का जुनूं एक पाल भी कुंदन
बस कर लिया इतना कभी तू मर नहीं सकता
- कंचन ज्वाला कुंदन 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें