अभी कहां हो, जाना कहां है, कैसे जाओगे
बस इसी पर फोकस करो सफल हो जाओगे
पास क्या है, पाना क्या है, कैसे पाओगे
यह तुम्हें उकसाएगा अगर कहीं रुक जाओगे
देख लिए सपने, मगर मुझे यह बताओ
सपने को सच आखिर कैसे कर पाओगे
कोसे के कीड़े का कंफर्ट जोन तोड़ो
अरे बंद दड़बे से बाहर कब आओगे
लक्ष्य नहीं मिलेगा बुद्धिमानी से तय है
वह मिलेगा तभी जब पागल हो जाओगे
बस इसी पर फोकस करो सफल हो जाओगे
पास क्या है, पाना क्या है, कैसे पाओगे
यह तुम्हें उकसाएगा अगर कहीं रुक जाओगे
देख लिए सपने, मगर मुझे यह बताओ
सपने को सच आखिर कैसे कर पाओगे
कोसे के कीड़े का कंफर्ट जोन तोड़ो
अरे बंद दड़बे से बाहर कब आओगे
लक्ष्य नहीं मिलेगा बुद्धिमानी से तय है
वह मिलेगा तभी जब पागल हो जाओगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें