तुझे जिंदगी बसाने का शौक है शहर में
तो जीने से पहले ही मर ले
कल की नींद के लिए आज
समझौता करना पड़े तो कर ले
भागना बुरा नहीं है
इस भागम भाग शहर में
तू भी तेज भागने का
जतन कोई कर ले
मगर कब तक भागेगा भाई...!
सुकून से कहीं, कभी तो ठहर ले
किराए में रहना बंद कर मेरे दोस्त
जा पहले अपना एक घर ले
- कंचन ज्वाला कुंदन
तो जीने से पहले ही मर ले
कल की नींद के लिए आज
समझौता करना पड़े तो कर ले
भागना बुरा नहीं है
इस भागम भाग शहर में
तू भी तेज भागने का
जतन कोई कर ले
मगर कब तक भागेगा भाई...!
सुकून से कहीं, कभी तो ठहर ले
किराए में रहना बंद कर मेरे दोस्त
जा पहले अपना एक घर ले
- कंचन ज्वाला कुंदन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें