आदमी ही आदमी से हुआ है आहत
लोगों को छुपाने की लग गई है लत
आज आदमी हो गया है बड़ा ही गफलत
इन आदमियों की आज विश्वास क्या करें
हर एक जुबाँ की दूर हकीकत The man is the same man hurt
आदमी का दुश्मन यहां कोई भी नहीं
आदमी ही आदमी से हुआ है आहत
अब आदमी किसी दवा से ठीक नहीं होगा
मिलेगा लोगों को दुआ से राहत
बिगड़ा हुआ मसला अब ठीक कैसे होगा
आदमी कैसे सुधरेगा 'कुंदन' की चाहत
कंचन ज्वाला 'कुंदन'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें