मंगलवार, 20 सितंबर 2016

हाथों में मेरी रेखाएं क्यों हैं

कभी-कभी ये सवाल उठता है
आँखों ने सपने सजाये क्यों हैं

कभी-कभी ये सवाल उठता है
हाथों में मेरी रेखाएं क्यों हैं

आदमी संसार में निकल क्यों है
खुदा ने आदमी बनाये क्यों हैं

जलने-जलाने में आखिर क्या मजा है
लोगों ने दिल जलाये क्यों हैं

मुसीबतों को मारने का मानव क्या मशीन है
अक्सर मैं सोचता हूँ बलाएं क्यों हैं

- कंचन ज्वाला 'कुंदन' 

Sometimes the question arises
Why are decorated eyes dreams

Sometimes the question arises
Why are my lines in the hands

Why in the world is the man out
Why God made the man

Have fun in the end burn-burn
Why are they burning heart

What is human killing machine woes
Often I wonder why Blaan

- Kanchan jwala 'kundan'


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें