बुधवार, 21 सितंबर 2016

तुम तैयार रहो 'कुंदन' मूरत बन जाओगे...

एक शिल्पकार ने
हथौड़ी और छेनी से

जैसे ही एक पत्थर को मारा
वह टूट गया

दूसरे पत्थर को मारा
वह रूठ गया

तीसरे पत्थर को मारा
उसका पसीना छुट गया

चौथे पत्थर को मारा
वह मार खाने में जुट गया

उस पत्थर की तो पूजा हो चली
उस शिल्पी ने उसे
ऐसे सूरत ख़ास दी

उस पत्थर की
मूरत तराश दी

छेनी हथौड़ी से जो डरोगे
ठोकर खाते फिरोगे

तुम तैयार रहो 'कुंदन'
मूरत बन जाओगे

समय की हथौड़ी
संघर्स की छेनी से
खूबसूरत बन जाओगे

- कंचन ज्वाला 'कुंदन'

By a craftsmanHammer and chiselAs soon as a stone hithe breaksAnother stone hitHe was angryThe third stone hitHis sweat was leftThe fourth stone hitHe spearheaded beatenThe stone toward worshipThe craftsman himThe appearance of such specialThat stoneThe statue carvingChisel hammer which frightenedStumble ye returnBe prepared you 'kundan'The image will becomeHammer timeThe chisel SngrsBecome beautiful- Kanchan jwala 'kundan'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें