शनिवार, 17 सितंबर 2016

मेरी माँ को समर्पित

  1. मेरे खून का हर कतरा, मेरी स्याही की हर बूंद
    उनके चरणों में अर्पित, मेरी माँ को समर्पित

    सर्वस्व मेरा जीवन, कविता के हर पन्ने
    उनके चरणों में अर्पित, मेरी माँ को समर्पित

    मेरा हरेक कोशिश, मेरी हरेक रचना
    उनके चरणों में अर्पित, मेरी माँ को समर्पित

              कंचन ज्वाला 'कुंदन'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें