जाने किस क्रम में 'कुंदन' का नाम आये
जाने किस क्रम में 'कुंदन' का नाम आये
असल में जिंदगानी वही जो औरों के काम आये
कुछ ऐसा करो दोस्तों सितारों के बीच नाम आये
जिंदगी का बस अर्थ इतना चलते चलो-बढ़ते चलो
आंधी आये-तूफान आये बाधाएं तमाम आये
मंजिल का धुन लिए दिल में जुनून लिए
तुम कदम न मोड़ना अगर कोई आयाम आये
महफ़िल तो सदा ही सजी रहेगी जमी रहेगी
अभी और सुनो गीत-ग़ज़ल दुष्यंत गए ख़य्याम आये
आज बज्म में आएं हैं नए-नए फनकार भी
जाने किस क्रम में 'कुंदन' का नाम आये
- कंचन ज्वाला 'कुंदन'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें