बुधवार, 21 सितंबर 2016

हवा का हर झोंका लोरी जैसा लगेगा... मेंढक का टर्र-टर्र गीत नजर आएगा

नजर बदल लो नज़ारे बदल जायेगा
प्रकृति का कोना-कोना मुस्काते नजर आएगा

हर नजर 'कुंदन' हमारी सोच पर टिकी है
कोई जाते हुए आदमी भी आते नजर आएगा

हवा का हर झोंका लोरी जैसा लगेगा
मेंढक का टर्र-टर्र गीत नजर आएगा

बारिश की हर बूँद खुशियों सी लगेगी
कौआ का काँव-काँव मीत नजर आएगा

- कंचन ज्वाला 'कुंदन'

Change eye views will change
Nook-nook of nature seems to be a smile

Every eye 'kundan' our thinking is based on
On the way we will see a man come

Every gust of wind would feel like a lullaby
The song will appear frog croaking

Every drop of rain will be little happiness
Crow's caw will appear Meet

- Kanchan Jwala 'kundan'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें