उनके सर इंसानियत का ताज आया
उनके सर इंसानियत का ताज आया
ऐसा कहाँ हुआ कोई फितरत से बाज आया
आदमी के हर काम में कोई न कोई राज आया
आदमी में बदलाव बनती गई नासूर होती गई काफूर
मगर उसमें बदलाव न कल आया न आज आया
आदमी के भेष में घूमते रहे भेड़िये जो
उनके सर इंसानियत का ताज आया
आधुनिकता की दौड़ में जब खाई तक लोग पहुंचे
उन्हें लौट जाने का क्योंकर आवाज आया
यहाँ आदमी अद्भुत है और समाज बहुत सुन्दर है
नक्कासी के नक़्शे पे 'कुंदन' को नाज आया
- कंचन ज्वाला 'कुंदन'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें