रविवार, 22 सितंबर 2019

मैंने सिर्फ एक ही शब्द बस माँ लिख दिया

मैंने माशूका पर ढेरों गजलें खामखां लिख दिया
लिखना तो था ही नहीं मगर हाँ लिख दिया

कोरे कागजों को काला करता रहा मोहब्बत पर
छद्म शब्दों का, आडंबर का कारवां लिख दिया

शिक्षक ने आज कहा परिवार पर कविता लिखो
मैंने सिर्फ एक ही शब्द बस माँ लिख दिया

शिक्षक ने कहा कुछ और आगे भी लिखो
मैंने माँ को मेरी खूबसूरत जहां लिख दिया

माँ पर कविता मेरे लिए मुमकिन नहीं गुरुजी
मैंने लिखने के अंत में अनंत आसमां लिख दिया

- कंचन ज्वाला कुंदन

रविवार, 8 सितंबर 2019

अरे ये जिंदगी का साला बेसुरा ही लय है

हमारा ये सिस्टम साला कुछ ऐसा ही चलेगा, कभी दाल नहीं गलेगी कभी मूंग भी दल...

हमारा ये सिस्टम साला कुछ ऐसा ही चलेगा, कभी दाल नहीं गलेगी कभी मूंग भी दल...

मंगलवार, 3 सितंबर 2019

तुम्हें पता नहीं है दोस्त दरअसल पर्दे की कहानी

अगर इजाजत हो जनाब तो पूछना चाहता हूँ एक बात
बताओ मुझे पत्रकारिता की आजकल क्या है औकात
जिन चंद शब्दों को बता रहा है रिपोर्टर भी
उन्हीं चंद शब्दों को दुहरा रहा है एंकर भी
आजकल के पत्रकारों को पिटपिटी सांप भी डराता है
टिक-टॉक का छिछोरा भी उसे दलाल बताता है
टीवी पर वो आदमी चंद रोटी के लिए आता है
बड़ी मुश्किल से बेचारे का परिवार पल पाता है
तुम्हें पता नहीं है दोस्त दरअसल पर्दे की कहानी
पर्दे के पीछे वाला आदमी सबसे ज्यादा कमाता है
- कंचन ज्वाला कुंदन

बेचकर कलम अपनी और बेचकर आवाज

बेचकर कलम अपनी और बेचकर आवाज
वो निकल चुका है फिर से खबर के लिए आज
उसे नाश्ता भी नसीब न हो तो हैरत नहीं 
कल भूखे पेट सोने की भी गिर सकती है गाज
अरे बिकी हुई कलम से कुछ घंटा नहीं होगा
उसे अपने पत्रकार होने पर कतई नहीं है नाज
रस्सियाँ जल जाती है मगर अकड़ नहीं जाती
बस ऐसे ही अकड़ जारी है कोई आता नहीं बाज
अरे दम घूंट चुका है पत्रकारिता का जनाब
बचा हुआ है उतना ही जितना अपने हाथ का खाज
-कंचन ज्वाला कुंदन

साला कौड़ी भर सच दिखाने के लिए

ये रास्ता छोड़ दे वो मंजिल पाने के लिए
तू मर जाएगा बे एक-एक दाने के लिए
काश, मेरी बात तुम्हें समझ में आता
चैनल खुला है सिर्फ कमाने के लिए
पूरे दिन बक-बक, पूरी रात चिल्ल-पों
साला कौड़ी भर सच दिखाने के लिए
खबर की शक्ल में विज्ञापन ही विज्ञापन
तेरा बचा हुआ दिमाग भी खाने के लिए
अब ये मत कहना बे कुत्ते-कमीने
आपका शुक्रिया सच बताने के लिए
-कंचन ज्वाला कुंदन

रविवार, 25 अगस्त 2019

गोली दागो का समय है ये

सोये रहे तो शिकार बनोगे उठो जागो का समय है ये रेंगने से मर जाना बेहतर तेज भागो का समय है ये लद गए दिन लाठियों के गोली दागो का समय है ये -कंचन ज्वाला कुंदन

मैं अपने अस्तित्व के लिए

मैं अपने अस्तित्व के लिए 
मैं अपने वजूद के लिए 
लड़ाई लड़ रहा था 
बरसों की तरह... 

कई लोग मसलने में लगे थे 
कई लोग कुचलने में लगे थे 
कई लोग रौंदने में लगे थे मुझे 
सदियों की तरह...

ना मैं दाम में बिका
ना मैं दंड में झुका 
ना मैं भेद से हारा 
मगर मैं साम में फंसा फिर से 
और बेमौत मारा गया पहले की तरह... 

- कंचन ज्वाला कुंदन

मंगलवार, 6 अगस्त 2019

मक्खन खा रहे हैं चापलूस लोग

अय्याशी कर रहे हैं आसाराम जी 
मर-मर जी रहे हैं कंजूस लोग 

खुद्दार खा रहे हैं धूल और धक्के 
मक्खन खा रहे हैं चापलूस लोग 

ये उल्टी तस्वीर मंजूर क्यों...? 
अब बगावत करो नाखुश लोग 

- कंचन ज्वाला कुंदन

रविवार, 4 अगस्त 2019

बहुत लोगों का धर चुके अब मेरा भी धरो

मुझे मुंह पर ही कह दो अपने किये का भरो 
मुझे सीधे ही कह दो कि अपने हाल पर मरो 

हाँ ये वक्त तुम्हारा है तुम जो चाहे करो 
वक्त कल मेरा भी आएगा इस बात से डरो 

मैं तो तुम्हें कमीने दोस्तों के साथ कुटुँगा भी 
साथ ही कहूँगा हरामी को सूजते तक छरो 

मैं बेहद अश्लील हूँ तुम्हें इतना ही कहूँगा 
बहुत लोगों का धर चुके अब मेरा भी धरो 

- कंचन ज्वाला कुंदन

रविवार, 16 जून 2019

ये जाकर कह दो तुम्हारे रब को वो जोड़ी ना बनाये

ये जाकर कह दो तुम्हारे रब को वो जोड़ी ना बनाये

ये जाकर कह दो तुम्हारे रब को वो जोड़ी ना बनाये उसे कुछ बनाने का इतना ही शौक है तो रोटी बनाये उसके सर्वशक्तिमान होने की बात बिल्कुल लफ्फाजियां है अगर वो इतना ही शक्तिशाली है तो भुखमरी मिटाये वो सब कुछ कर सकता है ये बात भी बकवास है ये काम चुनौती है उसके लिए वो गरीबी हटाये कल तेज हवा में उड़ गया है आँगन से मेरा कच्छा तेरा भगवान इतना सच्चा है तो मेरा कच्छा दिलाये मुझे कर्म पर यकीं है मैं किसी ईश्वर को नहीं जानता अगर वो है कहीं तो अपने अस्तित्व का सबूत दिखाये यदि वो वाकई इतना ही महान है इस जहाँ में 'कुंदन' तो शोषण करने वाले इन अमीरों को उनकी औकात बताये - कंचन ज्वाला कुंदन

बुधवार, 27 मार्च 2019

तुम मांगकर कभी खाना नहीं छीनकर खा सकते हो

तुम मांगकर कभी खाना नहीं छीनकर खा सकते हो मुझे तो बस इतना ही कहना था अब तुम जा सकते हो तुम्हारे छीने हुए निवाले को मांगने की क्या जरूरत अपने हक़ को चीते की तरह झपटो तो पा सकते हो तुम सो रहे हो अभी तक इसलिए रोटी-दाल के लाले हैं मैं तैयार हूँ बहस के लिए तुम भी मुद्दे पर आ सकते हो तुम्हारा जल-जंगल-जमीन सब कुछ छीना जा रहा है तुम्हारा जायज अधिकार है ये तुम कहर ढा सकते हो गोलियां चलाओ सांसें थमने और सीना छलनी होते तक ये मिशन जारी रहे तो अपना अधिकार पा सकते हो - कंचन ज्वाला कुंदन

मेरा दावा है कुंदन तुम भी निखर जाओगे...

बुधवार, 6 मार्च 2019

ये वीडियो पुरानी है, इसे संग्रहण की दृष्टिकोण से अपलोड किया गया है

ये पुरानी वीडियो है, संग्रहण की दृष्टिकोण से इसे अपलोड किया गया है

ये पुरानी वीडियो है, इसे संग्रहण की दृष्टिकोण से यूट्यूब पर अपलोड किया ग...

ये पुरानी वीडियो है, इसे संग्रहण की दृष्टिकोण से यूट्यूब पर अपलोड किया ग...

गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019

बेमिसाल बनने के मिशन पर

अभी और भी जलाऊंगा खुद को अभी और भी तपाउँगा खुद को जब तक निखरूंगा नहीं तब तक ठहरूंगा नहीं चलता ही रहूँगा मिसाल बनने के मिशन पर बेमिसाल बनने के मिशन पर - कंचन ज्वाला कुंदन

शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019

जब तलुवे चाटने की नौबत आई...

पत्रकारिता में इन दिनों, (पता नहीं ये इन दिनों कब से शुरू हुआ है, मुझे इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है) जमकर तलुवे चाटी जा रही है. जैसे ही मेरे साथ चरण चाटने की नौबत आई, मैंने मुख्यधारा से किनारा कर लिया. घरेलु मामलों और मजबूरियों के चलते अब तट पर आ बैठा हूँ. चलो कम से कम नदी के तट पर तो पहुंचा. सोचता हूँ बहुत जल्दी नदी के तट से उठकर सड़क के भीड़ की तरफ चला जाऊँ. मगर पत्रकारिता का बहाव कुछ ऐसा है ही कि इसकी चुलुक जल्दी नहीं छूटती. जो दशकों से इस धारे में बह रहे हैं, ये बात वे ज्यादा भलीभांति जानते हैं. मेरा एक पत्रकार साथी इन दिनों शादी के लिए एक योग्य वधु की तलाश कर रहा है. उन्होंने बताया कि अधिकांश जगह पर उन्हें कई कड़वे सवाल का सामना करना पड़ता है. जैसे- आप पत्रकार क्यों बन गए...?. आपने अब तक सरकारी नौकरी का प्रयास क्यों नहीं किया...? आप कह रहे हैं कि अधिकारियों के बीच आपकी पहुँच है तो उसके दम पर आपने ऊँची छलांग क्यों नहीं लगाई...? मेरे मित्र ने बताया कि एक लड़की के बाप ने तो यहाँ तक कह दिया कि पत्रकार ना रोटी के लायक होता है और ना ही बेटी के लायक. उसके बाप ने उसे कुत्ते की तरह बेइज्जती करके भगा दिया. दोस्त मुझसे कह रहा था कि 3 साल से शादी के लिए लड़की देख रहा हूँ. मगर अफ़सोस... अगली कड़ी शीघ्र ही... - कंचन ज्वाला कुंदन

सोमवार, 4 फ़रवरी 2019

ब्रेकिंग : नान घोटाला मामले में 10 लोगों को गवाही के लिए नोटिस जारी...

रायपुर. नान घोटाला मामले में 10 लोगों को गवाही के लिए नोटिस जारी किया गया है. नोटिस जारी किये गए सभी लोगों को 11 से 15 फ़रवरी के बीच कोर्ट में उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने के निर्देश जारी किये गए हैं. ये नोटिस भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट ने जारी किया है.


इन सभी को भेजा गया है नोटिस...
1.सुजीत कुमार श्रीवास्तव
2. हरीश गोलछा
3. एम. राजुराव
4. संदीप
5. सुधीर कुमार
6. विकास जैन
7. रफीक मेमन
8. हरेंद्र यादव
9. मो. गुलाब चौहान
10. विजय कुमार साधवानी

ब्रेकिंग : पत्रकार से मारपीट का मामला शांत हुआ नहीं कि भाजयुमो नेताओं ने कर दी ये हरकत, थाने पहुंचा मामला

कोरबा. प्रतिकूल चुनावी नतीजों के बाद से जिला भाजपा इकाई की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले दिनों जहां दर्री क्षेत्र के दो भाजयुमो नेता एट्रोसिटी, अपहरण व मारपीट के मामले में सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं, वही दो और नेताओ पर हरदीबाजार पुलिस ने एससी/एसटी एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला कायम किया है। जातिगत वैमनस्यता फैलाने के आरोपी नेताओं में जिला किसान मोर्चा के महामंत्री रहे चुलेश्वर राठौर और भुवनेश्वर राठौर शामिल हैं।


बता दें कि अभी राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में बीजेपी नेताओं द्वारा पत्रकार से मारपीट करने मामला जोरों पर है। मामले को लेकर पत्रकार संघ आक्रोशित है और मारपीट करने वाले नेताओं को बर्खास्त करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं।

जानकारी के मुताबिक ग्राम छिंदपुर में विधायक पुरूषोत्तम कंवर क्षत्रीय राठौर समाज की हरदीबाजार इकाई की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस बैठक में राठौर समाज के अलावा विधायक पुरूषोत्तम के साथ कंवर, पनिका, गो़ंड एवं सतनामी समाज के सामाजिक कार्यकर्ता बहोरन लाल पाटले भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान फोटोग्राफी की गई और फेसबुक तथा वाट्सएप पर लोड किया गया। इस पर भाजपा नेता चुलेश्वर राठौर तथा भुवनेश्वर राठौर ने जातिगत टिप्पणी की।

इससे सतनामी समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। रविवार को बाइसगवां सतनामी समाज छुइयापारा के अध्यक्ष अशोक पाटले की अगुवाई में काफी संख्या में महिला एवं पुरुष जयस्तंभ चौक हरदीबाजार में एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाल पुलिस चौकी पहुंचे। समाज के लोगों तथा भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ ने भाजपा के दोनों नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। पत्र में कहा गया है कि दोनों व्यक्ति की टिप्पणी से समाज के लोग काफी आहत हैं।

अनुसूचित जाति का सदस्य जानते हुए भी अपमान करने की नीयत से घृणा, वैमनस्यता एवं भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर लिखित में टिप्पणी की गई है। इससे समाज अपमानित महसूस कर रहा है। पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो समाज विशाल जनआंदोलन, धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। मामले में हरदीबाजार पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

ब्रेकिंग : लोकसभा चुनाव में संकल्प पत्र तैयार करने 10 करोड़ लोगों के मन की बात जानने भाजपा का 3 रथ रवाना

रायपुर. लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र के लिए लोगों की मन की बात जानने के लिए आज भाजपा कार्यालय से तीन रथ रवाना किया गया. पूर्व सीएम रमन सिंह ,नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल ने हरी झंडी दिखा कर 11 लोकसभा के लिए रथ को रवाना किया.


रथ देश के हर लोकसभा क्षेत्र जाएगी और 10 करोड़ से ज्यादा लोगों के मन की बात इकट्ठा की जाएगी. बृजमोहन अग्रवाल और शिवरतन शर्मा को प्रभारी बनाया गया है. प्रदेश मंत्री निरंजन सिन्हा को ऑडिनेटर बनाया गया है.

ब्रेकिंग : अंतागढ़ टेपकांड FIR पर बोलने से बचे डॉ रमन सिंह, शिवरतन शर्मा को कर दिए आगे...

रायपुर. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह अंतागढ़ टेपकांड एफआईआर पर कुछ बोलने से बचते हुए दिखाई दिए. एफआईआर के सवाल पर डॉ रमन सिंह ने शिवरतन शर्मा को आगे कर दिया. शिवरतन शर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल कोर्ट जा चुके और वो मामला कोर्ट से खारिज हो चुका है.


उसके बाद भी SIT गठित करना बदले की भावना को दर्शाता है. एसआईटी के गठन के बाद भी एफआईआर कराना इस बात को साबित करता है कि उन्हें अपनी SIT पर भी भरोसा नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इसका विरोध करते हैं और इसका हर स्तर पर जवाब देने के लिए तैयार हैं.

ब्रेकिंग : अजीत जोगी बोले- पत्रकारों पर हमला करने वालों को बीजेपी करे पार्टी से बाहर, तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारियों ने भी दिया समर्थन

रायपुर. बीजेपी दफ्तर में पत्रकारों के साथ हुई मारपीट का विरोध अब प्रदेश स्तर पर हो रहा है. छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस प्रमुख अजीत जोगी भी अपना समर्थन पत्रकारों को देने पहुंचे उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता देश के बाकी राज्यों की पत्रकारिता से बेहतर है देश की इतनी बड़ी पार्टी बीजेपी को चाहिए कि वह पत्रकारों पर हमला करने वालों पर कार्रवाई करें प्रदेश सरकार से अजीत जोगी ने कहा कि सरकार इस पूरे मामले में आरोपियों पर लगी कानूनी धाराओं को भी बढ़ाएं.


रायपुर स्थित प्रेस क्लब के बाहर चल रहे इस धरने में वरिष्ठ पत्रकार रुचिर गर्ग शहर के महापौर प्रमोद दुबे साहित्यकार गिरीश पंकज रमेश नैयर समेत तमाम बड़े पत्रकार पहुंचे छत्तीसगढ़ तृतीय कर्मचारी संघ ने भी अपना समर्थन पत्रकारों पर हुए इस हमले पर दिया है.

कर्मचारी संगठन पत्रकारों पर हुए हमले का विरोध कर रहे हो अपों पर भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में हुआ होगा वह प्रदेश में हो रही है रायगढ़ बिलासपुर जगदलपुर धमतरी जिलों में धरना जारी है.

देखिये वीडियो : अमित जोगी ने सीएम भूपेश बघेल को बताया छत्तीसगढ़ का मोदी, बोले- पीएम मोदी की तरह ही...

रायपुर. जनता कांग्रेस के नेता अमित जोगी का एक बड़ा बयान सामने आया है. अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जिस तरह सीबीआई का दुरूपयोग कर रहे हैं.



ठीक उसी तरह छत्तीसगढ़ के मोदी सीएम भूपेश बघेल राजनैतिक बदला लेने के लिए शासन-प्रशासन का दुरूपयोग कर रही है. अमित जोगी ने आगे कहा कि मगर दोनों अपने मंसूबे पर सफल नहीं होंगे. देश और प्रदेश वहां की जनता और संविधान से चलती है.

देखिये वीडियो...
https://youtu.be/8dfSyLbaKEQ

देखिये वीडियो : डांस सनसनी सपना चौधरी ने फिर उड़ाया गरदा, बोलीं- इरादे ताड़ ले...मोर्चा मार ले...

नई दिल्ली. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) नया धमाका लेकर आ गई हैं. सपना चौधरी के गाने (Sapna Choudhary Ka Gana) भोजपुरी (Bhojpuri), पंजाबी (Punjabi) और हरियाणवी (Haryanvi) सिनेमा में खूब धमाल मचा चुके हैं और अपने डांस नंबर्स से खूब तहलका भी मचाया है.


सपना चौधरी (Sapna Choudhary) बॉलीवुड फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स (Dosti Ke Side Effects)' से तहलका मचाने को तैयार हैं, और फिल्म के सॉन्ग यूट्यूब पर जमकर धमाल मचा रहे हैं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' के सॉन्ग 'फट्टे फाड़ दे (Phatte Phad De)' खूब सुना जा रहा है और इसमें सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने हरियाणवी हाथ दिखाए हैं और छोरों के जमकर होश उड़ाए हैं.

देखिये वीडियो...https://youtu.be/6ESOTANtXMM

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का ये सॉन्ग उनकी बॉलीवुड फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स (Dosti Ke Side Effects)' से है. सपना चौधरी ने बॉलीवुड से पहले जब भोजपुरी (Bhojpuri), पंजाबी (Punjabi) और हरियाणवी (Haryanvi) सिनेमा में कदम रखा था तो उनके स्पेशल डांस नंबर ने जमकर धूम मचाई थी, और सोशल मीडिया पर ये सॉन्ग खूब वायरल भी हुए थे.

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के 'फट्टे फाड़ दे' सॉन्ग को शादाब फरीदी और अशीष कौर ने गाया है. सपना चौधरी के इस सॉन्ग को अल्ताफ सैयद और मन्नी वर्मा ने दिया है, और इसके लिरिक्स दीपक नूर ने लिखा है.

हरियाणा की बांकी छोरी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स (Dosti Ke Side Effects)' से डेब्यू कर रही हैं और उन्हें फिल्म से काफी उम्मीदें भी हैं. सपना चौधरी की 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' में उनके अलावा विक्रांत आनंद, जुबेर के. खान और अंजू जाधव भी दिखेंगे. सपना चौधरी की 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स'  को हादी अली अबरार ने डायरेक्ट किया है. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) बिग बॉस-11 में हिस्सा लेने के बाद से भारत भर में हिट हो चुकी हैं. उनकी लोकप्रियता थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब तो सपना चौधरी भारत से बाहर भी शो करने लगी हैं.

देखिये वीडियो : युजवेंद्र चहल को देख भागने लगे एमएस धोनी, जीत के बाद इस चीज से बचते नजर आए माही


भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के बीच आखिरी वनडे मुकाबला टीम इंडिया ने शानदार तरह से जीता. 35 रन से मुकाबला जीत लिया गया. 51 साल बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रहा. मैच के बाद युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) खिलाड़ियों का इंटरव्यू लेते हैं.

कुछ ही दिन में चहल (Yuzvendra Chahal) का शो 'चहल टीवी' (Chahal TV) काफी पॉपुलर हो गया है. वो विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का इटरव्यू चे चुके हैं. वो इंटरव्यू के दौरान खिलाड़ियों की टांग खींचते हैं. एमएस धोनी (MS Dhoni) चहल टीवी से बचते नजर आए.


https://twitter.com/WastingBalls/status/1092007092481810433

आखिरी वनडे जीतने के बाद चहल धोनी (MS Dhoni) का इंटरव्यू लेना चाह रहे थे. धोनी (MS Dhoni) को इस बात का अंदाजा था कि चहल उनके पास क्यों आ रहे हैं. उनके देख धोनी (MS Dhoni) ने जोर से दौड़ लगा दी और ग्राउंड छोड़कर चले गए. धोनी (MS Dhoni) इंटरव्यू देने के बिलकुल भी मूड में नहीं थे. चहल उनके पीछे भागते रहे लेकिन धोनी (MS Dhoni) उनके हाथ नहीं लगे. जिसके बाद रोहित शर्मा ने इंटरव्यू दिया. फैन्स चाहते थे कि चहल टीवी (Chahal TV) पर धोनी नजर आए और मस्ती करें. धोनी के भागने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 49.5 ओवरों में 252 रन बनाए. उसकी तरफ से अंबाती रायुडु (90 रन, 113 गेंद, 8 चौके, 4 छक्के) और हार्दिक पंड्या (45 रन, 22 गेंद, 2 चौके, 5 छक्के) ने शानदार पारियां खेलीं, तो विजय शंकर (45 रन, 64 गेंद, 4 चौके) और केदार जाधव (34 रन, 45 गेंद, 3 चौके) ने भी उपयोगी योगदान दिया. मिड्ल और लोअर ऑर्डर बैट्समैन के इस प्रयास से भारत फाइटिंग स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा. 

253 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 44.1 ओवरों में 217 रन बनाकर आउट हो गई. उसके लिए जेम्स नीशम (44 रन, 32 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) और विलियमसन (39 रन, 73 गेंद, 3 चौके) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने तीन और शमी और पंड्या ने दो-दो विकेट लिए. अंबाती रायुडु को मैन ऑफ द मैच, जबकि मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. 

ब्रेकिंग : अजीत जोगी का बड़ा बयान, कहा- हिन्दुस्तान में पहली बार न्यायपालिका के फैसले के खिलाफ हुई थाने में FIR...

रायपुर। हिन्दुस्तान में पहली बार ऐसा हो रहा है जहां न्यायालय द्वारा फैसला देने के बाद उसके ऊपर पुलिस FIR दर्ज कर रही है। एक दिन पहले ही हाईकोर्ट ने जाति स्थान प्रमाण पत्र मामले में हाईकोर्ट ने अमित के पक्ष में फैसला दिया है। अगर किसी को इस फैसले से आपत्ति है तो उन्हें इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाना चाहिए। यहां तो उल्टा नीचे जाकर पुलिस में मामल दर्ज हो रहा है। 


उक्त बातें जेसीसीजे सुप्रीमों अजीत जोगी ने आज प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। पूर्व मुख्मंत्री और जेसीसीजे प्रमुख जोगी ने अंतागढ़ टेप मामले में कहा, यह मंतुराम ने अपना फैसला खुद लिया है और इस मामले में हमारी मंतूराम से कभी कोई चर्चा नही हुई है। न्यायपालिका पर भरोसा जताते हुए गौरेला मामले पर कहा, इस फैसले से अगर दिक्कत थी तो सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए था न कि थाना। 
 
जब मंतूराम पवार ने खुद कहा है कि किसी के दबाव में यह फैसला नही लिया है तो क्यों इसे इतना बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा भूपेश बघेल जांच करा रहे है दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। मेरी सलाह है कि सरकार को अब विकास की तरफ ध्यान देना चाहिए। जांच वगैरह तो चलती रहेंगी।
 
8 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र पर उन्होंने कहा, सत्र में सभी विषयों पर चर्चा होगी। हमने अपनी तरफ से प्रश्न दाखिल कर दिए हैं। बता दें कांग्रेस प्रवक्ता किरणमयी नायक ने अंतागढ़ टेप मामले में 5 लोगों अजीत जोगी, अमित जोगी, डॉ. पुनीत गुप्ता, मंतूराम पवार और राजेश मूणत के खिलाफ धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। 

ब्रेकिंग : कांग्रेस सरकार में जोगी कांग्रेस का पहला प्रदर्शन, सैकड़ों कार्यकताओं ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

रायपुर. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जोगी कांग्रेस ने पहला बड़ा प्रदर्शन किया है. आज जोगी कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया. जनता कांग्रेस के लगभग 500 से अधिक कार्यकर्ताओं ने जोगी बंगला से रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने पहुंचे.


कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ( जे) के कार्यकर्ताओं ने पट्टा, चिटफंड और शराबबंदी मामले पर कलेक्टर डॉ बसव राजू को ज्ञापन भी सौंपा. 

ब्रेकिंग : अंतागढ़ टेपकांड मामले पर FIR होने के बाद किरणमयी नायक पर भड़के मंतुराम, बोले...

रायपुर. अंतागढ़ टेपकांड मामले पर एफआईआर आने के बाद मंतुराम पवार बेहद आक्रोश में हैं. मंतुराम पवार का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि किरणमयी के पास जब जानकारी थी तो चार साल तक क्या कर रही थी. इस मामले पर वे अब किरणमयी नायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएँगे. साथ ही मानहानि का भी दावा करेंगे.


मंतुराम पवार ने आगे कहा कि क्या सरकार को अपनी SIT पर भरोसा नहीं है. अभी केवल दो लोगों के बयान दर्ज हुए हैं. एफआईआर केवल दबाव डालने के लिए किया गया है. बता दें कि बीते कल ही किरणमयी नायक ने अंतागढ़ टेपकांड मामले पर अजीत जोगी, अमित जोगी, राजेश मूणत, डॉ. पुनीत गुप्ता और मंतुराम पवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.  

ब्रेकिंग : पार्षद के भतीजे पर जानलेवा हमला, लोहे का रॉड लेकर घर घुस गए थे 3 आरोपी

रायपुर. बीती रात साढ़े 12 बजे पार्षद दिशा धोत्रे के घर 3 आरोपी लोहे का रॉड लेकर घर घुस गए. जानकारी के अनुसार तीनों आरोपियों ने पार्षद के भतीजे विनायक मल्हार पर जानलेवा हमला बोल दिया.


देर रात थाने में हंगामे के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ पंडरी थाना में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. तीनों हमलावरों के नाम गुरमीत सिंह, गुरसेवक सिंह और शैलेंद्र सिंह बताया जा रहा है.

ब्रेकिंग : पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर बैठे धरने पर, बोले- भाजपा की करारी हार के लिए ये भी है एक वजह...

कोरबा. पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर धरने पर बैठ गए हैं. विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के लिए हितग्राहियों के हाय लगने को भी पूर्व गृहमंत्री ने एक बड़ी वजह माना है. उन्होंने कहा कि 2 वर्षों से हितग्राहियों को वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन नहीं मिल रहा है.


पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने आगे कहा कि हार की मुख्य वजह में एक वजह पेंशन ना मिलना भी है. बता दें कि ननकीराम कंवर ने चारों विधानसभा के हितग्राहियों को धरने पर बैठने की अपील की थी. कंवर के आह्वान पर ही बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठ गए हैं.

रविवार, 3 फ़रवरी 2019

ब्रेकिंग : पत्रकारों के धरना-प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे सरकार के ये मीडिया सलाहकार, बोले...

रायपुर. भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से मारपीट और दुर्व्यवहार के मामले में अपनी मांगों को लेकर पत्रकारों का धरना प्रदर्शन जारी है. प्रेस क्लब के बाहर बड़ी संख्या में पत्रकार धरना पर बैठे हैं. धरना प्रदर्शन को समर्थन देने पूर्व पत्रकार और सरकार के मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग भी पहुंचे. 


वे भी पत्रकारों के साथ धरने में बैठे और उन्होंने घटना की जमकर आलोचना की. उन्होंने मौजूदा दौर में  पत्रकारिता को सबसे ज्यादा चुनौती भरा कैरियर बताया और कहा कि समाज को भी इससे अवगत होना चाहिए.

रुचिर गर्ग ने कहा कि हमें यह उम्मीद है ये सरकार एक ठोस पत्रकार सुरक्षा कानून लेकर आएगी. उन्होंने रायपुर प्रेस क्लब को शहर की ताकत बताते हुए कहा कि रायपुर प्रेस क्लब या उसके किसी सदस्य या किसी पत्रकार के साथ ऐसी कोई घटना होती है वो किसी तरह के हमले का शिकार होता है तो पूरा शहर उसके साथ है.

पत्रकारों के साथ है रायपुर प्रेस क्लब के साथ है. हम यह उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में इस तरह की घटनाएं दोहराई ना जाए. यह हम सबके लिए एक सबक भी है.

ब्रेकिंग : महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारकर मिठाई बांटने के विरोध में कल कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

रायपुर. महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारकर मिठाई बांटने के विरोध में कल कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. राजधानी में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन करेगी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा महात्मा गांधी के पुतले पर गोली चलाने के बाद मिठाई बांटी गई थी. इस मामले में  पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ब्रेकिंग : नहर में डूबी महिला की मिली लाश, 5 बच्चों के साथ नहाने गई थी महिला...

रायपुर. केंद्री गांव के नहर में डूबी महिला शोकमती की लाश आज अभनपुर पुलिस ने बरामद कर ली है. महिला बीते शुक्रवार को 5 बच्चों के साथ नहाने गई थी. चार बच्चों को नहलाने के बाद उन्हें घाट किनारे बिठा दी. 

बाद में महिला शोकमती अपनी 5 वर्षीय बच्ची के साथ नहर में नहाने के लिए उतरी थी. इसी बीच महिला पानी में बह गई. बच्ची की लाश बीते शुक्रवार को ही पुलिस ने बरामद कर ली थी. खोजबीन के बाद आज महिला का शव भी बरामद कर लिया गया.

ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के कारोबारियों से 100 करोड़ रुपए से अधिक का ठगी करने वाला आरोपी इंदौर से गिरफ्तार

रायपुर. छत्तीसगढ़ के सैकड़ों कारोबारियों से 100 करोड़ रुपए से अधिक का ठगी करने वाला आरोपी महेंद्र कुमार गुप्ता को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया गया है. 


पत्नी सुनीता गुप्ता मौके से फरार हो गई है. 2013 में कई बड़े कारोबारियों को चूना लगाकर आरोपी दंपत्ति फरार हो गए थे.



राजधानी के कई थानों में आरोपी दंपत्ति महेंद्र कुमार गुप्ता और सुनीता गुप्ता के खिलाफ 40 से ज्यादा मामले दर्ज किये जा चुके हैं. आजाद चौक थाना पुलिस बल आरोपी को इंदौर से ट्रांजिट रिमांड पर आज शाम तक राजधानी लेकर पहुंचेगी.

ब्रेकिंग : अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने लौटा था 7 लोगों का हत्यारा, कातिल के साली ने ही दौड़ाकर पकड़ा और कर दिया पुलिस के हवाले...

रायपुर. सीरियल किलर अरुण चंद्राकर को सरस्वती नगर थाना पुलिस बल ने कुकुरबेड़ा के पास लोगों की मदद से गिरफ्तार कर लिया है. सीरियल किलर अरुण चंद्राकर 2012 में 7 लोगों की हत्या के जुर्म में सजा काट रहा था. 


पिछले साल मई में पुलिस कस्टडी में दुर्ग ले जाते समय आरोपी फरार हो गया था. फरारी चल रहा आरोपी अरुण चंद्राकर साधु बनकर जीवन व्यतीत कर रहा था. आरोपी आज अपनी बेटी के जन्मदिन मनाने रायपुर आया हुआ था. आरोपी को दो मामलों में आजीवन कारावास की सजा मिल चुकी है. 

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को उसकी साली ने ही दौड़ाकर पकड़ने में पुलिस की मदद की है. आरोपी अरुण चंद्राकर महाराष्ट्र के गोंदिया और कई शहरों में साधु बनकर जीवन काट रहा था. मोहबा बाजार ओवर ब्रिज के नीचे सरस्वती नगर पुलिस ने सीरियल किलर अरुण चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया. 

सात लोगों का हत्यारा है अरुण 

अरुण चंद्राकर वो शातिर हत्यारा है जिसने एक के बाद सात लोगों की जान ली है. पुलिस की भाषा में जिसे साइलेंट किलर कहा जाता है अरुण ठीक वैसा ही है जो बड़े ही शातिराना अंदाज से हत्याएं करता है और लोगों को मारने के बाद उनकी लाश को बड़ी ही चालाकी से दफना देता था, जिससे कि मारे गए लोगों का कोई सुराग न मिले. अरुण साल 2012 में उस वक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा था जब उसे कुकुरबेड़ा इलाके गुमशुदा बच्ची की तलाश में जुटी पुलिस ने संदेह के आधार पर पकड़ा. पूछताछ हुई तो जो राज निकलकर सामने आए उनने पुलिस के होश उड़ा दिए. पूछताछ में अरुण ने बताया कि उसने बच्ची के साथ रेप किया था और फिर उसे बस्ती के एक सुनसान इलाके में दफना दिया था. इसके बाद उसने एक एक कर 6 और हत्याओं को करना कबूल किया था. अरुण ने अपनी पत्नी और पिता समेत 7 लोगों की हत्या करना कबूल किया था, जिनके कंकाल पुलिस ने अरुण की निशानदेही पर बरामद किए थे.

गुरुवार, 31 जनवरी 2019

पुरानी यादें...

ब्रेकिंग : चिप्स दफ्तर में छापेमारी के बाद ACB से हरिभूमि डॉट कॉम ने की खास बातचीत, एसपी एलेसेला कल्याण बोले...

रायपुर. चिप्स दफ्तर में एसीबी और ईओडब्ल्यू ने छापेमारी कर दस्तावेज जब्त कर लिए हैं. हरिभूमि डॉट कॉम से ख़ास बातचीत में एसीबी के एसपी एलेसेला कल्याण ने कहा कि ई टेंडर मामले में दो-दो एफआईआर दर्ज की गई है.


उन्होंने आगे कहा कि अधिकारियों से लगातार पूछताछ की जाएगी. अभी दस्तावेज जब्त किए गए हैं. प्रथम दृष्टया जांच में ही गड़बड़ियां सामने आई है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगा और भी गड़बड़ियां सामने आएंगी. अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी. साथ ही अपराध दर्ज कर कार्रवाई भी की जाएगी.

देखिये वीडियो : मंत्री कवासी लखमा का नया अवतार, गुंडाराज की शुरुआत...

ब्रेकिंग : अंतागढ़ टेपकांड मामले पर आरोपी मंतुराम पवार से एसआईटी करेगी आज पूछताछ...

रायपुर. अंतागढ़ टेपकांड मामले पर एसआईटी मंतुराम पवार से आज पूछताछ करेगी. मंतुराम पवार पर पैसे लेकर नामांकन वापस लेने का आरोप है. अंतागढ़ टेपकांड में पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता का ऑडियो वायरल हुआ था.


कथित वायरल ऑडियो में मंतुराम को पैसे देकर नामांकन वापस लेने का जिक्र हुआ था. मंतुराम पवार ने आखिरी समय में नामांकन वापस ले लिया था. जिसके चलते भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग को आसानी से जीत मिली थी. इस मामले पर बीते दिनों मंतुराम पवार ने मीडिया को बयान दिया था कि एसआईटी को बताने के लिए उसके पास बहुत कुछ है.

रविवार, 27 जनवरी 2019

ब्रेकिंग : सिम्स अस्पताल घटना : 3 बच्चों की मौत के बाद एक और मासूम ने तोड़ा दम, 2 बच्चों की हालत बेहद नाजुक, मौत के आंकड़े बढ़ने की आशंका...

बिलासपुर. सिम्स अस्पताल में आगजनी की घटना के बाद 22 बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 3 बच्चों की मौत के बाद आज इलाज के दौरान एक और मासूम ने दम तोड़ दिया.


जांजगीर-चाम्पा जिला के ग्राम गीधा निवासी कुसुम ने विगत 15 दिसम्बर को बच्ची को जन्म दी थी. माँ अपनी मासूम बच्ची से चंद दिनों ठीक से गले से लिपट भी नहीं पाई थी. सिम्स अस्पताल की आगजनी की घटना ने माँ कुसुम से मासूम ही छीन लिया.

मौत के आंकड़े बढ़ने की आशंका अभी तक बनी हुई है. अपोलो अस्पताल में गंभीर अवस्था में एडमिट 2 बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चों की हालत में अब तक कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है.

ब्रेकिंग : तेज रफ्तार 2 बाइक आपस में भिड़े, 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत, 2 लोग गंभीर रूप से घायल...

जांजगीर-चाम्पा. तेज रफ्तार दो बाइक के आपस में भिड़ने से 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. साथ ही 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. प्राथमिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई है. वही एक अन्य शख्स की भी मौत हुई है.


घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. चंद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमलीपाली की घटना बताई जा रही है. चंद्रपुर थाना पुलिस बल मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है. खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी.

बड़ी खबर : राहुल गांधी की सभा के लिए ली गई 500 बसों को मुख्यमंत्री ने लौटाया, प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी भी रद्द...

रायपुर. राहुल गांधी की सभा के लिए ली गई 500 बसों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लौटा दिया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने स्कूलों की छुट्टियाँ भी रद्द करने को कहा है. 


सीएम ने वादा भी किया कि भविष्य में किसी भी स्कूल की बस का उपयोग प्रशासनिक कामकाज के लिए नहीं होगा. प्राइवेट स्कूल एसाेसिएशन के का कहना है कि सीएम भूपेश बघेल की इस पहल के लिए उन्हें बाकायदा पत्र लिखकर आभार जताया जाएगा.

ब्रेकिंग : नक्सलियों ने ट्रक को किया आग के हवाले, चालक-परिचालक से की जमकर मारपीट...

सुकमा. नक्सलियों ने आज एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों ने 25 जनवरी से 31 जनवरी तक भारत बंद का ऐलान किया है. भारत बंद ऐलान के मद्देनजर ही नक्सली वाहनों को रोककर पूछताछ कर रहे हैं.


नक्सलियों ने कोंटा थाना क्षेत्र अंतर्गत फंदीगुड़ा और इंजरम के बीच ट्रक आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने चालक और खलासी को वाहन से नीचे उतारकर जमकर मारपीट भी की है. 

CG NEWS : बेमौसम बारिश के चलते सोसाइटियों में भीग रहा धान, इधर राइस मिलर्स एसोसिएशन ने भीगा हुआ धान उठाव नहीं करने का किया ऐलान...

रायपुर. बेमौसम बारिश के चलते सोसाइटियों का धान भीग रहा है. इधर राइस मिलर्स एसोसिएशन ने भीगा हुआ धान उठाव नहीं करने का ऐलान कर दिया है. एक तो बेमौसम बारिश ऊपर से सोसाइटियों की लापरवाही के चलते कई जिलों से धान भीगने की खबर आ रही है. 


विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव और बालोद के सोसाइटियों में लाखों रुपए का धान भीग गया है. इधर राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने कहा कि राइस मिलर भीगा हुआ धान उठाव नहीं करेंगे.

देखिये वीडियो...

ब्रेकिंग : CGPSC के कॉम्पिटिटिव एग्जाम में बीबीए और एमबीए को शामिल करने की मांग, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- रोजगार के लिए करूँगा बहुत कुछ बदलाव...


दुर्ग. महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. विद्यार्थियों ने सीजीपीएससी में बीबीए और एमबीए को शैक्षणिक अर्हता में जोड़ने की मांग की है. विद्यार्थियों ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा में बीबीए और एमबीए का विषय भी अनिवार्य रूप से रखा जाये.


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विद्यार्थियों के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए संबंधित विभाग को रिमार्क कर दिया है. इसके अलावा वाणिज्य विषय के साथ लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षा में भी बीबीए और एमबीए के विषय को जोड़ने पर चर्चा भी की गई. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पढ़े-लिखे लोगों को रोजगार दिलाने बहुत कुछ बदलाव करूँगा. आप लोग सुझाव दीजिये.

शनिवार, 26 जनवरी 2019

CG NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल रायपुर एवं दुर्ग के विविध कार्यक्रमों में होंगे शामिल...

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 27 जनवरी को दुर्ग एवं रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 27 जनवरी को दोपहर 12 बजे लठ्ठी बाबा चौक कुम्हारी पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। 


कुम्हारी से दोपहर 12.40 को कार द्वारा रवाना होकर 1.30 बजे राज्य अतिथि गृह पहुना रायपुर पहुंचेंगे। वे दोपहर 2.30 बजे राज्य अतिथि गृह पहुना से प्रस्थान कर 2.50 बजे राज्योत्सव स्थल, अटल नगर पहुंचकर सभा स्थल का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 3.50 बजे राज्योत्सव स्थल अटल नगर से रवाना होकर राज्य अतिथि गृह पहुना पहुंचेंगे। 

शाम पांच बजे पहुना से रवाना होकर शाम 5.45 मोतीपुर, विकासखण्ड-पाटन, जिला दुर्ग पहुंचेगे। वहां वे लोधी समाज के सामाजिक भवन का लोकार्पण करेंगे। शाम 6.45 बजे सिकोला के लिए रवाना होंगे और वहां आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। रात्रि 8 बजे मुख्यमंत्री निवास भिलाई के लिए प्रस्थान करेंगे।

CG NEWS : आजादी के बाद पहली बार नक्सलियों के गढ़ गोगुंडा में शान से लहराया तिरंगा, देखिये वीडियो...

दोरनापाल. नक्सलियों के गढ़ गोगुंडा में आजादी के बाद पहली बार तिरंगा फहराया गया है. गोगुंडा धुर नक्सली क्षेत्र माना जाता है. आजादी के बाद यह पहला मौका है कि आज गणतंत्र दिवस के मौके पर यहाँ तिरंगा फहराने में कामयाबी मिली है.


धुर नक्सली क्षेत्र में तिरंगा लहराने का साहस डीआरजी और एसटीएफ के जवानों ने दिखाया है. फुलबगड़ी  थाना क्षेत्र के ग्रामीणों में जमकर उल्लास का माहौल है. तिरंगा फहराने के मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए. राष्ट्रगान के साथ तिरंगा को सलामी भी दी गई.

देखिये वीडियो...

CG NEWS- बिग ब्रेकिंग : नर्सिंग घोटाला भी नहीं बन पाया राह का रोड़ा, आयुष विवि के नए कुलपति होंगे डॉ. अशोक कुमार चंद्राकर, आदेश जारी...

रायपुर. आयुष विश्वविद्यालय के नए कुलपति की नियुक्ति अटकी हुई थी. नर्सिंग घोटाला सामने आने के बाद नए कुलपति डॉ. अशोक कुमार चंद्राकर की पोस्टिंग में पेंच आ गया था. आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति के लिए दौड़ में सबसे आगे चल रहे डॉ अशोक कुमार चंद्राकर को आख़िरकार आज नए कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण करने का आदेश जारी कर दिया गया है.


बता दें कि पिछले दिनों ही राजभवन से नए कुलपति के नाम की घोषणा होने के आसार थे. इसी बीच नर्सिंग घोटाले में शासन की जांच रिपोर्ट सामने आ गई. उसमें चिकित्सा शिक्षा संचालक डा. एके चंद्राकर की भूमिका उजागर हुई. अचानक एक चर्चित घोटाले की जांच में उनका नाम होने से पूरी प्रक्रिया ही एक तरह से ठिठक गई थी.

आयुष विवि के कुलपति डॉ. जीबी गुप्ता पिछले साल अक्टूबर में रिटायर हुए थे. उनके बाद पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. आभा सिंह को कार्यकारी कुलपति बनाया गया था. भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही राजभवन ने नए कुलपति के लिए आवेदन मंगाया था. इनमें चिकित्सा शिक्षा विभाग के आला अधिकारी समेत पांच डॉक्टरों ने कुलपति के लिए आवेदन किया था.



क्या था नर्सिंग घोटाला 

2016 नवंबर में प्राइवेट नर्सिंग कॉलेजों में आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तारीख गुजरने के बाद भी सैकड़ों की संख्या में प्रवेश दिया गया. आवेदन करने की प्रक्रिया ऑन लाइन थी. तारीख गुजरने के बाद पूरा सिस्टम अपने आप लॉक हो गया था. उसके बाद भी लॉक खोलकर पूरा सिस्टम ऑन किया गया और छात्राओं को प्रवेश दिया गया. इतनी छात्राओं को प्रवेश देने से बवाल मच गया और इसकी उच्च स्तर पर शिकायत की गई. हल्ला मचने के बाद चिकित्सा शिक्षा संचालनालय में नर्सिंग शाखा देखने वाले डा. खंडवाल और डा. सुमीत त्रिपाठी को निलंबित कर दिया गया. उसके बाद शासन स्तर पर अलग से जांच शुरू की गई. शासन की जांच में चिकित्सा शिक्षा संचालक के अन्य डाक्टरों के साथ-साथ डीएमई डा. चंद्राकर का नाम भी सामने आया. डाक्टरों ने कहा कि संचालक के आदेश पर ही सिस्टम का पोर्टल खोला गया था.

BREAKING NEWS : मंत्री टीएस सिंहदेव ने कॉर्फ बॉल प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ, 16 राज्यों के 700 खिलाड़ी ले रहे हैं इस कॉम्पिटिशन में हिस्सा...

अंबिकापुर. मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने आज जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के निकट सकालो ग्राम में स्थित न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में पाँच दिवसीय राष्ट्र स्तरीय कॉर्फ बॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में देश के 16 राज्यों के लगभग 700 खिलाड़ी भाग ले रहें हैं। प्रतियोगिता में पंजाब, जम्म काश्मीर, आईपीएससी, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, विद्या भारती, गुजरात, छत्तीसगढ़, तेलंगना, आदि राज्यों की टीम भाग ले रही है। 

टी.एस. सिंहदेव ने शुभारंभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि कॉर्फ बॉल गेंद से खिलाड़ियों का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है। यह खेल इस क्षेत्र के लिए नया है, किन्तु शीघ्र ही सरगुजा के खिलाड़ी भी अपनी शारीरिक एवं मानसिक कुशलता एवं कुशाग्रता से इस खेल में निपुण हो जाएंगे। उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों की कुशलता की प्रशंसा करते हुये कहा कि जल्दी ही इस क्षेत्र के अधिकांश खिलाड़ी इस खेल में अपनी रूचि दिखाएंगे तथा बेहतर खेल का प्रदर्शन भी करेंगे। उन्हांने बताया कि दिल्ली यूनिर्वसिटी में पढ़ाई के दौरान इस खेल को खेलने का अवसर प्राप्त हुआ था। 
Image may contain: 1 person, standing

श्री सिंहदेव ने न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में नव-निर्मित बास्केट बॉल कोर्ट का भी उद्घाटन किया। कॉर्फ बॉल की टीम में कुल 16 खिलाड़ी होते हैं। जिसमें आठ लड़के एवं आठ लड़कियां शामिल हैं। खिलाड़ी साढ़े तीन मीटर की ऊँचाई पर स्थित बास्केट में गेंद को डालते हैं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, खेल प्रशिक्षक, न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रबंधन के पदाधिकारी तथा विभिन्न राज्यों से आये खिलाड़ी उपस्थित रहे।

BREAKING NEWS : 'सीएम साहब! आप कोशिश कीजिये कि कोई शहीद ना हो, और कोई शहीद हुआ तो उसका सम्मान जरूर हो...'

रायपुर. गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर-चाम्पा के सोनसरी गांव के शहीद जवान रूद्र प्रताप सिंह के परिजनों से बातचीत करने फोन लगाया. कॉल की घंटी घनघनाते ही शहीद रूद्र प्रताप सिंह की पत्नी प्रतीक्षा सिंह ने फोन उठाया.

इधर से जब सीएम भूपेश बघेल ने अपना परिचय दिया तो प्रतीक्षा सिंह ने शहीद परिवार पर पूरे दिल से सीएम की हमदर्दी के लिए धन्यवाद कहा. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार आपके परिवार के साथ है. इसके जवाब में प्रतीक्षा सिंह ने मुख्यमंत्री से कहा कि सीएम साहब! आप कोशिश कीजिये कि कोई शहीद ना हो. यदि कोई शहीद हुआ तो उसका सम्मान जरूर हो. 

आपको बता दें कि इंस्पेक्टर रूद्र प्रताप सिंह दंतेवाड़ा के अरनपुर क्षेत्र के निलवाया जंगल में नक्सलियों से लोहा लेते शहीद हो गए थे. शहीद रूद्र प्रताप सिंह का पार्थिव शरीर जांजगीर के सोनसरी गांव पहुँचने पर पूरा गांव गमगीन हो गया था.

BREAKING NEWS : मंत्री रविंद्र चौबे के सामने शहर अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने प्रदेश सचिव विवेक वासनिक को जड़ा तमाचा, ध्वजारोहण में कुर्सी के लिए हुआ जमकर विवाद...

राजनांदगांव. गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजनांदगांव ध्वजारोहण समारोह में पहुंचे छत्तीसगढ़ प्रदेश के मंत्री रविंद्र चौबे के पास बैठने को लेकर कांग्रेसियों में कहासुनी हो गई और शहर अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने प्रदेश सचिव विवेक वासनिक को तमाचा जड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार ध्वजारोहण के बाद मंत्री रविंद्र चौबे सर्किट हाउस पहुंचे जहां उनसे मिलने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठा हो गई । जिसमें शहर अध्यक्ष दिनेश शर्मा,  प्रदेश सचिव विवेक उपासनी सहित दर्जनभर कार्यकर्ता वहां मौजूद थे। जब मंत्री जी से मिलने और  उनके बाजू में खाली सीट पर बैठे प्रदेश सचिव विवेक वासनिक मंत्री जी से मुलाकात करने वाले थे।

उसी समय शहर अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने आकर विवेक वासनिक से कहा कि आप इस सीट पर नहीं बैठ सकते हैं यह सीट आपके लिए नहीं है, इस बात का विरोध करते हुए विवेक वासनिक ने कहा कि हमने 15 साल तक भाजपाइयों की तानाशाही सही है और हमेशा कांग्रेस के साथ रहे हैं तो हम मंत्री जी के पास क्यों नहीं बैठ सकते इस बात को लेकर दोनों ही नेताओं में कहासुनी हुई और शहर अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने दर्जन भर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सामने विवेक वासनिक को तमाचा जड़ दिया । जिससे नाराज होकर वासनिक ने इसकी शिकायत संगठन एवं मुख्यमंत्री तक करने की बात कही है।

मंत्री जी के बाजू में खाली सीट पर बैठा था मैं-  वासनिक 
प्रदेश सचिव विवेक वासनिक का कहना है कि मंत्री जी के बाजू में खाली सीट पर बैठा था उसी समय सर अध्यक्ष दिनेश शर्मा वहां पहुंचे और मुझे वहां से उठने को कहा।  इस पर मैं उनसे कहा कि मंत्री जी के पास क्यों नहीं बैठ सकते। इसी बात को लेकर वह गुस्सा हो गए और सबके समक्ष मुझे तमाचा जड़ा।

आमने -सामने मुलाकात होगी तो आपको जानकारी दूंगा- शर्मा
इस संबंध में जब शहर अध्यक्ष दिनेश शर्मा से फोन पर बात की गई तो उनका कहना था कि जब आप आमने-सामने मिलेंगे तो इस घटना की पूरी जानकारी दे पाऊंगा।

मेरी जानकारी में नहीं - नवाज 
इस संबंध में जब ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष नवाज खान से फोन पर चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे इस विषय की कोई जानकारी नहीं है और ऐसा कुछ मेरे सामने नहीं हुआ है।

NEWS : संविदा डॉक्टरों का बढ़ेगा वेतन, रेगुलर करने पर भी होगा विचार...

सरगुजा. गणतंत्र दिवस के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने संविदा डॉक्टरों को एक बड़ी सौगात दी है. सिंहदेव ने कहा कि संविदा डॉक्टरों की वेतन बढ़ाई जाएगी. संविदा डॉक्टरों को नियमित करने पर भी विचार किया जाएगा. 

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने संविदा डॉक्टरों को रेगुलर करने के लिए भी आश्वस्त किया है. सरगुजा चिरायु टीम की मेहनत को देखकर हेल्थ मिनिस्टर सिंहदेव भाव-विभोर गए. कई महिलाएं सिंहदेव को अपने बीच पाकर रो पड़ीं. सिंहदेव ने कहा कि आप लोग भगवान तो नहीं हैं पर भगवान से कम भी नहीं हैं.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के आयोजन में शामिल होने पहुंचे थे. संभागीय चिरायु अधिवेशन में लाभान्वित बच्चों से टीएस सिंहदेव ने मुलाकात भी की. मंत्री सिंहदेव ने संविदा डॉक्टरों के लिए ये सौगात भरी बातें हरिभूमि डॉट कॉम से खास बातचीत में कही है. 

शुक्रवार, 25 जनवरी 2019

वो सहकर्मी मेरी ले लेना चाहती है कहीं भी, कभी भी...

मैं सोचता था 
हमारी दोस्ती 
दफ्तर से आगे है 
मगर 
मैं गलत था 
हमारी दोस्ती 
भले ही जहाँ से भी 
शुरू हुई हो 
दफ्तर तक ख़त्म थी 
वो सहकर्मी 
मेरी ले लेना चाहती है 
कहीं भी, कभी भी... 

-कंचन ज्वाला कुंदन 

अनपढ़ उद्योग मंत्री कवासी लखमा को सुनिए, आपको अपनी डिग्री पर शर्म आएगी...