सरगुजा. गणतंत्र दिवस के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने संविदा डॉक्टरों को एक बड़ी सौगात दी है. सिंहदेव ने कहा कि संविदा डॉक्टरों की वेतन बढ़ाई जाएगी. संविदा डॉक्टरों को नियमित करने पर भी विचार किया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने संविदा डॉक्टरों को रेगुलर करने के लिए भी आश्वस्त किया है. सरगुजा चिरायु टीम की मेहनत को देखकर हेल्थ मिनिस्टर सिंहदेव भाव-विभोर गए. कई महिलाएं सिंहदेव को अपने बीच पाकर रो पड़ीं. सिंहदेव ने कहा कि आप लोग भगवान तो नहीं हैं पर भगवान से कम भी नहीं हैं.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के आयोजन में शामिल होने पहुंचे थे. संभागीय चिरायु अधिवेशन में लाभान्वित बच्चों से टीएस सिंहदेव ने मुलाकात भी की. मंत्री सिंहदेव ने संविदा डॉक्टरों के लिए ये सौगात भरी बातें हरिभूमि डॉट कॉम से खास बातचीत में कही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें