दुर्ग. महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. विद्यार्थियों ने सीजीपीएससी में बीबीए और एमबीए को शैक्षणिक अर्हता में जोड़ने की मांग की है. विद्यार्थियों ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा में बीबीए और एमबीए का विषय भी अनिवार्य रूप से रखा जाये.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विद्यार्थियों के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए संबंधित विभाग को रिमार्क कर दिया है. इसके अलावा वाणिज्य विषय के साथ लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षा में भी बीबीए और एमबीए के विषय को जोड़ने पर चर्चा भी की गई. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पढ़े-लिखे लोगों को रोजगार दिलाने बहुत कुछ बदलाव करूँगा. आप लोग सुझाव दीजिये.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें