जांजगीर-चाम्पा. तेज रफ्तार दो बाइक के आपस में भिड़ने से 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. साथ ही 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. प्राथमिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई है. वही एक अन्य शख्स की भी मौत हुई है.
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. चंद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमलीपाली की घटना बताई जा रही है. चंद्रपुर थाना पुलिस बल मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है. खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें