सोमवार, 4 फ़रवरी 2019

देखिये वीडियो : डांस सनसनी सपना चौधरी ने फिर उड़ाया गरदा, बोलीं- इरादे ताड़ ले...मोर्चा मार ले...

नई दिल्ली. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) नया धमाका लेकर आ गई हैं. सपना चौधरी के गाने (Sapna Choudhary Ka Gana) भोजपुरी (Bhojpuri), पंजाबी (Punjabi) और हरियाणवी (Haryanvi) सिनेमा में खूब धमाल मचा चुके हैं और अपने डांस नंबर्स से खूब तहलका भी मचाया है.


सपना चौधरी (Sapna Choudhary) बॉलीवुड फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स (Dosti Ke Side Effects)' से तहलका मचाने को तैयार हैं, और फिल्म के सॉन्ग यूट्यूब पर जमकर धमाल मचा रहे हैं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' के सॉन्ग 'फट्टे फाड़ दे (Phatte Phad De)' खूब सुना जा रहा है और इसमें सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने हरियाणवी हाथ दिखाए हैं और छोरों के जमकर होश उड़ाए हैं.

देखिये वीडियो...https://youtu.be/6ESOTANtXMM

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का ये सॉन्ग उनकी बॉलीवुड फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स (Dosti Ke Side Effects)' से है. सपना चौधरी ने बॉलीवुड से पहले जब भोजपुरी (Bhojpuri), पंजाबी (Punjabi) और हरियाणवी (Haryanvi) सिनेमा में कदम रखा था तो उनके स्पेशल डांस नंबर ने जमकर धूम मचाई थी, और सोशल मीडिया पर ये सॉन्ग खूब वायरल भी हुए थे.

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के 'फट्टे फाड़ दे' सॉन्ग को शादाब फरीदी और अशीष कौर ने गाया है. सपना चौधरी के इस सॉन्ग को अल्ताफ सैयद और मन्नी वर्मा ने दिया है, और इसके लिरिक्स दीपक नूर ने लिखा है.

हरियाणा की बांकी छोरी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स (Dosti Ke Side Effects)' से डेब्यू कर रही हैं और उन्हें फिल्म से काफी उम्मीदें भी हैं. सपना चौधरी की 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' में उनके अलावा विक्रांत आनंद, जुबेर के. खान और अंजू जाधव भी दिखेंगे. सपना चौधरी की 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स'  को हादी अली अबरार ने डायरेक्ट किया है. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) बिग बॉस-11 में हिस्सा लेने के बाद से भारत भर में हिट हो चुकी हैं. उनकी लोकप्रियता थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब तो सपना चौधरी भारत से बाहर भी शो करने लगी हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें