सोमवार, 4 फ़रवरी 2019

ब्रेकिंग : अंतागढ़ टेपकांड मामले पर FIR होने के बाद किरणमयी नायक पर भड़के मंतुराम, बोले...

रायपुर. अंतागढ़ टेपकांड मामले पर एफआईआर आने के बाद मंतुराम पवार बेहद आक्रोश में हैं. मंतुराम पवार का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि किरणमयी के पास जब जानकारी थी तो चार साल तक क्या कर रही थी. इस मामले पर वे अब किरणमयी नायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएँगे. साथ ही मानहानि का भी दावा करेंगे.


मंतुराम पवार ने आगे कहा कि क्या सरकार को अपनी SIT पर भरोसा नहीं है. अभी केवल दो लोगों के बयान दर्ज हुए हैं. एफआईआर केवल दबाव डालने के लिए किया गया है. बता दें कि बीते कल ही किरणमयी नायक ने अंतागढ़ टेपकांड मामले पर अजीत जोगी, अमित जोगी, राजेश मूणत, डॉ. पुनीत गुप्ता और मंतुराम पवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें