रविवार, 16 जून 2019
ये जाकर कह दो तुम्हारे रब को वो जोड़ी ना बनाये
ये जाकर कह दो तुम्हारे रब को वो जोड़ी ना बनाये
उसे कुछ बनाने का इतना ही शौक है तो रोटी बनाये
उसके सर्वशक्तिमान होने की बात बिल्कुल लफ्फाजियां है
अगर वो इतना ही शक्तिशाली है तो भुखमरी मिटाये
वो सब कुछ कर सकता है ये बात भी बकवास है
ये काम चुनौती है उसके लिए वो गरीबी हटाये
कल तेज हवा में उड़ गया है आँगन से मेरा कच्छा
तेरा भगवान इतना सच्चा है तो मेरा कच्छा दिलाये
मुझे कर्म पर यकीं है मैं किसी ईश्वर को नहीं जानता
अगर वो है कहीं तो अपने अस्तित्व का सबूत दिखाये
यदि वो वाकई इतना ही महान है इस जहाँ में 'कुंदन'
तो शोषण करने वाले इन अमीरों को उनकी औकात बताये
- कंचन ज्वाला कुंदन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें