ये रास्ता छोड़ दे वो मंजिल पाने के लिए
तू मर जाएगा बे एक-एक दाने के लिए
तू मर जाएगा बे एक-एक दाने के लिए
काश, मेरी बात तुम्हें समझ में आता
चैनल खुला है सिर्फ कमाने के लिए
चैनल खुला है सिर्फ कमाने के लिए
पूरे दिन बक-बक, पूरी रात चिल्ल-पों
साला कौड़ी भर सच दिखाने के लिए
साला कौड़ी भर सच दिखाने के लिए
खबर की शक्ल में विज्ञापन ही विज्ञापन
तेरा बचा हुआ दिमाग भी खाने के लिए
तेरा बचा हुआ दिमाग भी खाने के लिए
अब ये मत कहना बे कुत्ते-कमीने
आपका शुक्रिया सच बताने के लिए
आपका शुक्रिया सच बताने के लिए
-कंचन ज्वाला कुंदन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें