गुरुवार, 31 जनवरी 2019

ब्रेकिंग : चिप्स दफ्तर में छापेमारी के बाद ACB से हरिभूमि डॉट कॉम ने की खास बातचीत, एसपी एलेसेला कल्याण बोले...

रायपुर. चिप्स दफ्तर में एसीबी और ईओडब्ल्यू ने छापेमारी कर दस्तावेज जब्त कर लिए हैं. हरिभूमि डॉट कॉम से ख़ास बातचीत में एसीबी के एसपी एलेसेला कल्याण ने कहा कि ई टेंडर मामले में दो-दो एफआईआर दर्ज की गई है.


उन्होंने आगे कहा कि अधिकारियों से लगातार पूछताछ की जाएगी. अभी दस्तावेज जब्त किए गए हैं. प्रथम दृष्टया जांच में ही गड़बड़ियां सामने आई है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगा और भी गड़बड़ियां सामने आएंगी. अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी. साथ ही अपराध दर्ज कर कार्रवाई भी की जाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें