- अनजाने रिश्ते भी प्यारे होते हैं
- जितने नए उतने न्यारे होते हैं
- जिन्हें छूटना था छूट जाता है
- तुम्हें मिला जो तुम्हारे होते हैं
- जो चाहते हैं पाते नहीं , जो मांगते हैं मिलता नहीं
- किस्मत भी अजीब हमारे होते हैं
- कहाँ से कहाँ पहुँच जाते हैं लोग
- वक्त के कैसे नज़ारे होते हैं
- तुम हर पल तैयार रहो 'कुंदन'
- मुकद्दर के सिर्फ इशारे होते हैं
- - कंचन ज्वाला 'कुंदन'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें