जिंदगी घोड़ा बन जायेगा सोचा न था
जिंदगी भगोड़ा बन जायेगा सोचा न था
हे मालिक ! तेरे बन्दों पर तो रहम कर
सब तेरे हाथों का हथौड़ा बन जायेगा सोचा न था
इस जिंदगी को जहन्नुम कहूँ या जन्नत
हर आदमी को पीटने कोड़ा बन जायेगा सोचा न था
जिन्दगी मेरी मवाद की मानिंद बहती है 'कुंदन'
छोटी सी फुंसी कभी फोड़ा बन जायेगा सोचा न था
- कंचन ज्वाला 'कुंदन'
जिंदगी भगोड़ा बन जायेगा सोचा न था
हे मालिक ! तेरे बन्दों पर तो रहम कर
सब तेरे हाथों का हथौड़ा बन जायेगा सोचा न था
इस जिंदगी को जहन्नुम कहूँ या जन्नत
हर आदमी को पीटने कोड़ा बन जायेगा सोचा न था
जिन्दगी मेरी मवाद की मानिंद बहती है 'कुंदन'
छोटी सी फुंसी कभी फोड़ा बन जायेगा सोचा न था
- कंचन ज्वाला 'कुंदन'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें