हर कुत्ते का दिन आता है तेरा भी आएगा
मैं सब्र रखा हूँ क्योंकि दिन मेरा भी आएगा
मैं सब्र रखा हूँ क्योंकि दिन मेरा भी आएगा
तू सच्चा है तो सौदा कर अपने ईमानों का
खुद ही चलके साला कोई डेरा भी आएगा
खुद ही चलके साला कोई डेरा भी आएगा
मुसीबतों से लड़ने हथियार जुटाके रख
तुम्हें घेरने को संकट का घेरा भी आएगा
तुम्हें घेरने को संकट का घेरा भी आएगा
धूप से तिलमिला कर तू निकलेगा बाहर
तभी मुसीबत बनकर अंधेरा भी आएगा
तभी मुसीबत बनकर अंधेरा भी आएगा
अभी अंधेरे में रह ले, गुमनामी में जी ले
सब्र रख बड़े जोरों से सवेरा भी आएगा
सब्र रख बड़े जोरों से सवेरा भी आएगा
- कंचन ज्वाला कुंदन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें