बुधवार, 18 मार्च 2020

खुद्दारी का परकोटा त्यागो, सांप-सा केंचुल बदलना सीखो...

समय के साथ चलना सीखो
समय के साथ ढलना सीखो
समय की मांग है शातिर बनो
छलिया बनकर छलना सीखो
जो जले उसे और जलाओ
गरम तवे पर तलना सीखो
खुद्दारी का परकोटा त्यागो
सांप-सा केंचुल बदलना सीखो
तुम भी चलो कुचलना सीखो
तुम भी चलो मसलना सीखो
- कंचन ज्वाला कुंदन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें