तुझसे बात यही मैं कहना चाहता हूँ
मैं तेरा था तेरा ही रहना चाहता हूँ
मैं तेरा था तेरा ही रहना चाहता हूँ
तुम शादी कर लो उससे हँसी-ख़ुशी
तेरे लिए ये दर्द भी सहना चाहता हूँ
तेरे लिए ये दर्द भी सहना चाहता हूँ
तुम शौहर की बांहों में लिपटी रहना
मैं तो तकिया बनके रहना चाहता हूँ
मैं तो तकिया बनके रहना चाहता हूँ
किचन में अकेली रहोगी तो बताना
खुसफुसा के कुछ कहना चाहता हूँ
खुसफुसा के कुछ कहना चाहता हूँ
मुझे मालूम है तेरे नहाने का अंदाज
शॉवर के पानी-सा बहना चाहता हूँ
शॉवर के पानी-सा बहना चाहता हूँ
याद कर लेना 24 घंटों में चंद पल
इतना ही तो तुझसे कहना चाहता हूँ
इतना ही तो तुझसे कहना चाहता हूँ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें