हम दोनों एक-दूसरे से चाहते थे मिलना
मिलने का मगर कोई हल नहीं मिला
मिलने का मगर कोई हल नहीं मिला
बमुश्किल हमें जब हल कोई मिला
मिलने का मगर तब पल नहीं मिला
मिलने का मगर तब पल नहीं मिला
समय की संयोग से हाथ लगा पल जब
तब मिलने का बराबर बल नहीं मिला
तब मिलने का बराबर बल नहीं मिला
यूँ टलती ही रही तारीख हमारे मिलन की
पर मिल सकें ऐसा कोई कल नहीं मिला
पर मिल सकें ऐसा कोई कल नहीं मिला
मिलने के बाद ही हम दम लेते ऐसा कि
हम दोनों में इरादा अटल नहीं मिला
हम दोनों में इरादा अटल नहीं मिला
- कंचन ज्वाला कुंदन