मेरी मर्जी हो तो झूठ भी बोलूँगा
मैं चाहता नहीं पूरा सच्चा ही रहूँ
मैं चाहता नहीं पूरा सच्चा ही रहूँ
यूँ चुटकी भर अंदर बुराई भी रहे
मैं चाहता नहीं पूरा अच्छा ही रहूँ
मैं चाहता नहीं पूरा अच्छा ही रहूँ
मैं पकना नहीं चाहता पूरी तरह
मैं चाहता हूँ थोड़ा कच्चा ही रहूँ
मैं चाहता हूँ थोड़ा कच्चा ही रहूँ
किसी से खुद को बड़ा न कहूँ
मैं चाहता हूँ जरा बच्चा ही रहूँ
मैं चाहता हूँ जरा बच्चा ही रहूँ
- कंचन ज्वाला कुंदन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें