तो डूब मरना चाहिए हमें चुल्लू भर पानी में...
आज के समय में
सबसे बड़ा लुटेरा है व्हाट्सएप
ये रोज लूट रहा है
हम सबका कीमती वक्त
सबसे बड़ा डकैत है फेसबुक
ये रोज डाका डाल रहा है
हमारे कीमती समय पर
कोई थाना है क्या...?
जहाँ मैं इसका रिपोर्ट लिखा सकूँ
कोई अदालत है क्या...?
जहाँ इस केस पर सुनवाई हो
फेसबुक और व्हाट्सएप
वाकई कुसूरवार हो तो
लटका दो दोनों को
एक ही रस्सी से फांसी पर
और...
यदि हम ही गुनहगार हैं
तो डूब मरना चाहिए हमें
चुल्लू भर पानी में...
सबसे बड़ा लुटेरा है व्हाट्सएप
ये रोज लूट रहा है
हम सबका कीमती वक्त
सबसे बड़ा डकैत है फेसबुक
ये रोज डाका डाल रहा है
हमारे कीमती समय पर
कोई थाना है क्या...?
जहाँ मैं इसका रिपोर्ट लिखा सकूँ
कोई अदालत है क्या...?
जहाँ इस केस पर सुनवाई हो
फेसबुक और व्हाट्सएप
वाकई कुसूरवार हो तो
लटका दो दोनों को
एक ही रस्सी से फांसी पर
और...
यदि हम ही गुनहगार हैं
तो डूब मरना चाहिए हमें
चुल्लू भर पानी में...
- कंचन ज्वाला कुंदन