गुरुवार, 20 दिसंबर 2018

मुझे नहीं पता था लक्ष्य के बारे में

कभी उड़ गया धुआं  में
कभी गिर गया कुआँ में
कभी मन को बहला लिया
दो टके के गुब्बारे में
मन में जो आया करता रहा
सालों तक भटकता रहा
फिर लौट आया हूँ अब
मैं अपने ही धारे में
मुझे नहीं पता था
लक्ष्य के बारे में
वो कब से खड़ा ही था
मेरे किनारे में

-कंचन ज्वाला कुंदन 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें