गुरुवार, 20 दिसंबर 2018

हुनर बेचकर ही कोई काम मिलेगा

क्या करोगे पढ़ाई के बाद
अपनी स्किल को बेचोगे
अपने समय को बेचोगे

तुम्हारा जो स्किल होगा
वो दाम मिलेगा

हुनर बेचकर ही
कोई काम मिलेगा

फिर क्यों नहीं सुधारते तुम अभी से
अपनी स्किल को

फिर क्यों नहीं बढ़ाते हो अभी से
अपने समय का मूल्य

-कंचन ज्वाला कुंदन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें