गुरुवार, 31 जनवरी 2019

पुरानी यादें...

ब्रेकिंग : चिप्स दफ्तर में छापेमारी के बाद ACB से हरिभूमि डॉट कॉम ने की खास बातचीत, एसपी एलेसेला कल्याण बोले...

रायपुर. चिप्स दफ्तर में एसीबी और ईओडब्ल्यू ने छापेमारी कर दस्तावेज जब्त कर लिए हैं. हरिभूमि डॉट कॉम से ख़ास बातचीत में एसीबी के एसपी एलेसेला कल्याण ने कहा कि ई टेंडर मामले में दो-दो एफआईआर दर्ज की गई है.


उन्होंने आगे कहा कि अधिकारियों से लगातार पूछताछ की जाएगी. अभी दस्तावेज जब्त किए गए हैं. प्रथम दृष्टया जांच में ही गड़बड़ियां सामने आई है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगा और भी गड़बड़ियां सामने आएंगी. अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी. साथ ही अपराध दर्ज कर कार्रवाई भी की जाएगी.

देखिये वीडियो : मंत्री कवासी लखमा का नया अवतार, गुंडाराज की शुरुआत...

ब्रेकिंग : अंतागढ़ टेपकांड मामले पर आरोपी मंतुराम पवार से एसआईटी करेगी आज पूछताछ...

रायपुर. अंतागढ़ टेपकांड मामले पर एसआईटी मंतुराम पवार से आज पूछताछ करेगी. मंतुराम पवार पर पैसे लेकर नामांकन वापस लेने का आरोप है. अंतागढ़ टेपकांड में पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता का ऑडियो वायरल हुआ था.


कथित वायरल ऑडियो में मंतुराम को पैसे देकर नामांकन वापस लेने का जिक्र हुआ था. मंतुराम पवार ने आखिरी समय में नामांकन वापस ले लिया था. जिसके चलते भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग को आसानी से जीत मिली थी. इस मामले पर बीते दिनों मंतुराम पवार ने मीडिया को बयान दिया था कि एसआईटी को बताने के लिए उसके पास बहुत कुछ है.

रविवार, 27 जनवरी 2019

ब्रेकिंग : सिम्स अस्पताल घटना : 3 बच्चों की मौत के बाद एक और मासूम ने तोड़ा दम, 2 बच्चों की हालत बेहद नाजुक, मौत के आंकड़े बढ़ने की आशंका...

बिलासपुर. सिम्स अस्पताल में आगजनी की घटना के बाद 22 बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 3 बच्चों की मौत के बाद आज इलाज के दौरान एक और मासूम ने दम तोड़ दिया.


जांजगीर-चाम्पा जिला के ग्राम गीधा निवासी कुसुम ने विगत 15 दिसम्बर को बच्ची को जन्म दी थी. माँ अपनी मासूम बच्ची से चंद दिनों ठीक से गले से लिपट भी नहीं पाई थी. सिम्स अस्पताल की आगजनी की घटना ने माँ कुसुम से मासूम ही छीन लिया.

मौत के आंकड़े बढ़ने की आशंका अभी तक बनी हुई है. अपोलो अस्पताल में गंभीर अवस्था में एडमिट 2 बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चों की हालत में अब तक कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है.

ब्रेकिंग : तेज रफ्तार 2 बाइक आपस में भिड़े, 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत, 2 लोग गंभीर रूप से घायल...

जांजगीर-चाम्पा. तेज रफ्तार दो बाइक के आपस में भिड़ने से 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. साथ ही 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. प्राथमिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई है. वही एक अन्य शख्स की भी मौत हुई है.


घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. चंद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमलीपाली की घटना बताई जा रही है. चंद्रपुर थाना पुलिस बल मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है. खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी.

बड़ी खबर : राहुल गांधी की सभा के लिए ली गई 500 बसों को मुख्यमंत्री ने लौटाया, प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी भी रद्द...

रायपुर. राहुल गांधी की सभा के लिए ली गई 500 बसों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लौटा दिया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने स्कूलों की छुट्टियाँ भी रद्द करने को कहा है. 


सीएम ने वादा भी किया कि भविष्य में किसी भी स्कूल की बस का उपयोग प्रशासनिक कामकाज के लिए नहीं होगा. प्राइवेट स्कूल एसाेसिएशन के का कहना है कि सीएम भूपेश बघेल की इस पहल के लिए उन्हें बाकायदा पत्र लिखकर आभार जताया जाएगा.

ब्रेकिंग : नक्सलियों ने ट्रक को किया आग के हवाले, चालक-परिचालक से की जमकर मारपीट...

सुकमा. नक्सलियों ने आज एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों ने 25 जनवरी से 31 जनवरी तक भारत बंद का ऐलान किया है. भारत बंद ऐलान के मद्देनजर ही नक्सली वाहनों को रोककर पूछताछ कर रहे हैं.


नक्सलियों ने कोंटा थाना क्षेत्र अंतर्गत फंदीगुड़ा और इंजरम के बीच ट्रक आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने चालक और खलासी को वाहन से नीचे उतारकर जमकर मारपीट भी की है. 

CG NEWS : बेमौसम बारिश के चलते सोसाइटियों में भीग रहा धान, इधर राइस मिलर्स एसोसिएशन ने भीगा हुआ धान उठाव नहीं करने का किया ऐलान...

रायपुर. बेमौसम बारिश के चलते सोसाइटियों का धान भीग रहा है. इधर राइस मिलर्स एसोसिएशन ने भीगा हुआ धान उठाव नहीं करने का ऐलान कर दिया है. एक तो बेमौसम बारिश ऊपर से सोसाइटियों की लापरवाही के चलते कई जिलों से धान भीगने की खबर आ रही है. 


विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव और बालोद के सोसाइटियों में लाखों रुपए का धान भीग गया है. इधर राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने कहा कि राइस मिलर भीगा हुआ धान उठाव नहीं करेंगे.

देखिये वीडियो...

ब्रेकिंग : CGPSC के कॉम्पिटिटिव एग्जाम में बीबीए और एमबीए को शामिल करने की मांग, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- रोजगार के लिए करूँगा बहुत कुछ बदलाव...


दुर्ग. महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. विद्यार्थियों ने सीजीपीएससी में बीबीए और एमबीए को शैक्षणिक अर्हता में जोड़ने की मांग की है. विद्यार्थियों ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा में बीबीए और एमबीए का विषय भी अनिवार्य रूप से रखा जाये.


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विद्यार्थियों के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए संबंधित विभाग को रिमार्क कर दिया है. इसके अलावा वाणिज्य विषय के साथ लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षा में भी बीबीए और एमबीए के विषय को जोड़ने पर चर्चा भी की गई. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पढ़े-लिखे लोगों को रोजगार दिलाने बहुत कुछ बदलाव करूँगा. आप लोग सुझाव दीजिये.

शनिवार, 26 जनवरी 2019

CG NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल रायपुर एवं दुर्ग के विविध कार्यक्रमों में होंगे शामिल...

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 27 जनवरी को दुर्ग एवं रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 27 जनवरी को दोपहर 12 बजे लठ्ठी बाबा चौक कुम्हारी पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। 


कुम्हारी से दोपहर 12.40 को कार द्वारा रवाना होकर 1.30 बजे राज्य अतिथि गृह पहुना रायपुर पहुंचेंगे। वे दोपहर 2.30 बजे राज्य अतिथि गृह पहुना से प्रस्थान कर 2.50 बजे राज्योत्सव स्थल, अटल नगर पहुंचकर सभा स्थल का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 3.50 बजे राज्योत्सव स्थल अटल नगर से रवाना होकर राज्य अतिथि गृह पहुना पहुंचेंगे। 

शाम पांच बजे पहुना से रवाना होकर शाम 5.45 मोतीपुर, विकासखण्ड-पाटन, जिला दुर्ग पहुंचेगे। वहां वे लोधी समाज के सामाजिक भवन का लोकार्पण करेंगे। शाम 6.45 बजे सिकोला के लिए रवाना होंगे और वहां आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। रात्रि 8 बजे मुख्यमंत्री निवास भिलाई के लिए प्रस्थान करेंगे।

CG NEWS : आजादी के बाद पहली बार नक्सलियों के गढ़ गोगुंडा में शान से लहराया तिरंगा, देखिये वीडियो...

दोरनापाल. नक्सलियों के गढ़ गोगुंडा में आजादी के बाद पहली बार तिरंगा फहराया गया है. गोगुंडा धुर नक्सली क्षेत्र माना जाता है. आजादी के बाद यह पहला मौका है कि आज गणतंत्र दिवस के मौके पर यहाँ तिरंगा फहराने में कामयाबी मिली है.


धुर नक्सली क्षेत्र में तिरंगा लहराने का साहस डीआरजी और एसटीएफ के जवानों ने दिखाया है. फुलबगड़ी  थाना क्षेत्र के ग्रामीणों में जमकर उल्लास का माहौल है. तिरंगा फहराने के मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए. राष्ट्रगान के साथ तिरंगा को सलामी भी दी गई.

देखिये वीडियो...

CG NEWS- बिग ब्रेकिंग : नर्सिंग घोटाला भी नहीं बन पाया राह का रोड़ा, आयुष विवि के नए कुलपति होंगे डॉ. अशोक कुमार चंद्राकर, आदेश जारी...

रायपुर. आयुष विश्वविद्यालय के नए कुलपति की नियुक्ति अटकी हुई थी. नर्सिंग घोटाला सामने आने के बाद नए कुलपति डॉ. अशोक कुमार चंद्राकर की पोस्टिंग में पेंच आ गया था. आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति के लिए दौड़ में सबसे आगे चल रहे डॉ अशोक कुमार चंद्राकर को आख़िरकार आज नए कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण करने का आदेश जारी कर दिया गया है.


बता दें कि पिछले दिनों ही राजभवन से नए कुलपति के नाम की घोषणा होने के आसार थे. इसी बीच नर्सिंग घोटाले में शासन की जांच रिपोर्ट सामने आ गई. उसमें चिकित्सा शिक्षा संचालक डा. एके चंद्राकर की भूमिका उजागर हुई. अचानक एक चर्चित घोटाले की जांच में उनका नाम होने से पूरी प्रक्रिया ही एक तरह से ठिठक गई थी.

आयुष विवि के कुलपति डॉ. जीबी गुप्ता पिछले साल अक्टूबर में रिटायर हुए थे. उनके बाद पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. आभा सिंह को कार्यकारी कुलपति बनाया गया था. भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही राजभवन ने नए कुलपति के लिए आवेदन मंगाया था. इनमें चिकित्सा शिक्षा विभाग के आला अधिकारी समेत पांच डॉक्टरों ने कुलपति के लिए आवेदन किया था.



क्या था नर्सिंग घोटाला 

2016 नवंबर में प्राइवेट नर्सिंग कॉलेजों में आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तारीख गुजरने के बाद भी सैकड़ों की संख्या में प्रवेश दिया गया. आवेदन करने की प्रक्रिया ऑन लाइन थी. तारीख गुजरने के बाद पूरा सिस्टम अपने आप लॉक हो गया था. उसके बाद भी लॉक खोलकर पूरा सिस्टम ऑन किया गया और छात्राओं को प्रवेश दिया गया. इतनी छात्राओं को प्रवेश देने से बवाल मच गया और इसकी उच्च स्तर पर शिकायत की गई. हल्ला मचने के बाद चिकित्सा शिक्षा संचालनालय में नर्सिंग शाखा देखने वाले डा. खंडवाल और डा. सुमीत त्रिपाठी को निलंबित कर दिया गया. उसके बाद शासन स्तर पर अलग से जांच शुरू की गई. शासन की जांच में चिकित्सा शिक्षा संचालक के अन्य डाक्टरों के साथ-साथ डीएमई डा. चंद्राकर का नाम भी सामने आया. डाक्टरों ने कहा कि संचालक के आदेश पर ही सिस्टम का पोर्टल खोला गया था.

BREAKING NEWS : मंत्री टीएस सिंहदेव ने कॉर्फ बॉल प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ, 16 राज्यों के 700 खिलाड़ी ले रहे हैं इस कॉम्पिटिशन में हिस्सा...

अंबिकापुर. मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने आज जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के निकट सकालो ग्राम में स्थित न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में पाँच दिवसीय राष्ट्र स्तरीय कॉर्फ बॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में देश के 16 राज्यों के लगभग 700 खिलाड़ी भाग ले रहें हैं। प्रतियोगिता में पंजाब, जम्म काश्मीर, आईपीएससी, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, विद्या भारती, गुजरात, छत्तीसगढ़, तेलंगना, आदि राज्यों की टीम भाग ले रही है। 

टी.एस. सिंहदेव ने शुभारंभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि कॉर्फ बॉल गेंद से खिलाड़ियों का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है। यह खेल इस क्षेत्र के लिए नया है, किन्तु शीघ्र ही सरगुजा के खिलाड़ी भी अपनी शारीरिक एवं मानसिक कुशलता एवं कुशाग्रता से इस खेल में निपुण हो जाएंगे। उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों की कुशलता की प्रशंसा करते हुये कहा कि जल्दी ही इस क्षेत्र के अधिकांश खिलाड़ी इस खेल में अपनी रूचि दिखाएंगे तथा बेहतर खेल का प्रदर्शन भी करेंगे। उन्हांने बताया कि दिल्ली यूनिर्वसिटी में पढ़ाई के दौरान इस खेल को खेलने का अवसर प्राप्त हुआ था। 
Image may contain: 1 person, standing

श्री सिंहदेव ने न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में नव-निर्मित बास्केट बॉल कोर्ट का भी उद्घाटन किया। कॉर्फ बॉल की टीम में कुल 16 खिलाड़ी होते हैं। जिसमें आठ लड़के एवं आठ लड़कियां शामिल हैं। खिलाड़ी साढ़े तीन मीटर की ऊँचाई पर स्थित बास्केट में गेंद को डालते हैं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, खेल प्रशिक्षक, न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रबंधन के पदाधिकारी तथा विभिन्न राज्यों से आये खिलाड़ी उपस्थित रहे।

BREAKING NEWS : 'सीएम साहब! आप कोशिश कीजिये कि कोई शहीद ना हो, और कोई शहीद हुआ तो उसका सम्मान जरूर हो...'

रायपुर. गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर-चाम्पा के सोनसरी गांव के शहीद जवान रूद्र प्रताप सिंह के परिजनों से बातचीत करने फोन लगाया. कॉल की घंटी घनघनाते ही शहीद रूद्र प्रताप सिंह की पत्नी प्रतीक्षा सिंह ने फोन उठाया.

इधर से जब सीएम भूपेश बघेल ने अपना परिचय दिया तो प्रतीक्षा सिंह ने शहीद परिवार पर पूरे दिल से सीएम की हमदर्दी के लिए धन्यवाद कहा. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार आपके परिवार के साथ है. इसके जवाब में प्रतीक्षा सिंह ने मुख्यमंत्री से कहा कि सीएम साहब! आप कोशिश कीजिये कि कोई शहीद ना हो. यदि कोई शहीद हुआ तो उसका सम्मान जरूर हो. 

आपको बता दें कि इंस्पेक्टर रूद्र प्रताप सिंह दंतेवाड़ा के अरनपुर क्षेत्र के निलवाया जंगल में नक्सलियों से लोहा लेते शहीद हो गए थे. शहीद रूद्र प्रताप सिंह का पार्थिव शरीर जांजगीर के सोनसरी गांव पहुँचने पर पूरा गांव गमगीन हो गया था.

BREAKING NEWS : मंत्री रविंद्र चौबे के सामने शहर अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने प्रदेश सचिव विवेक वासनिक को जड़ा तमाचा, ध्वजारोहण में कुर्सी के लिए हुआ जमकर विवाद...

राजनांदगांव. गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजनांदगांव ध्वजारोहण समारोह में पहुंचे छत्तीसगढ़ प्रदेश के मंत्री रविंद्र चौबे के पास बैठने को लेकर कांग्रेसियों में कहासुनी हो गई और शहर अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने प्रदेश सचिव विवेक वासनिक को तमाचा जड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार ध्वजारोहण के बाद मंत्री रविंद्र चौबे सर्किट हाउस पहुंचे जहां उनसे मिलने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठा हो गई । जिसमें शहर अध्यक्ष दिनेश शर्मा,  प्रदेश सचिव विवेक उपासनी सहित दर्जनभर कार्यकर्ता वहां मौजूद थे। जब मंत्री जी से मिलने और  उनके बाजू में खाली सीट पर बैठे प्रदेश सचिव विवेक वासनिक मंत्री जी से मुलाकात करने वाले थे।

उसी समय शहर अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने आकर विवेक वासनिक से कहा कि आप इस सीट पर नहीं बैठ सकते हैं यह सीट आपके लिए नहीं है, इस बात का विरोध करते हुए विवेक वासनिक ने कहा कि हमने 15 साल तक भाजपाइयों की तानाशाही सही है और हमेशा कांग्रेस के साथ रहे हैं तो हम मंत्री जी के पास क्यों नहीं बैठ सकते इस बात को लेकर दोनों ही नेताओं में कहासुनी हुई और शहर अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने दर्जन भर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सामने विवेक वासनिक को तमाचा जड़ दिया । जिससे नाराज होकर वासनिक ने इसकी शिकायत संगठन एवं मुख्यमंत्री तक करने की बात कही है।

मंत्री जी के बाजू में खाली सीट पर बैठा था मैं-  वासनिक 
प्रदेश सचिव विवेक वासनिक का कहना है कि मंत्री जी के बाजू में खाली सीट पर बैठा था उसी समय सर अध्यक्ष दिनेश शर्मा वहां पहुंचे और मुझे वहां से उठने को कहा।  इस पर मैं उनसे कहा कि मंत्री जी के पास क्यों नहीं बैठ सकते। इसी बात को लेकर वह गुस्सा हो गए और सबके समक्ष मुझे तमाचा जड़ा।

आमने -सामने मुलाकात होगी तो आपको जानकारी दूंगा- शर्मा
इस संबंध में जब शहर अध्यक्ष दिनेश शर्मा से फोन पर बात की गई तो उनका कहना था कि जब आप आमने-सामने मिलेंगे तो इस घटना की पूरी जानकारी दे पाऊंगा।

मेरी जानकारी में नहीं - नवाज 
इस संबंध में जब ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष नवाज खान से फोन पर चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे इस विषय की कोई जानकारी नहीं है और ऐसा कुछ मेरे सामने नहीं हुआ है।

NEWS : संविदा डॉक्टरों का बढ़ेगा वेतन, रेगुलर करने पर भी होगा विचार...

सरगुजा. गणतंत्र दिवस के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने संविदा डॉक्टरों को एक बड़ी सौगात दी है. सिंहदेव ने कहा कि संविदा डॉक्टरों की वेतन बढ़ाई जाएगी. संविदा डॉक्टरों को नियमित करने पर भी विचार किया जाएगा. 

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने संविदा डॉक्टरों को रेगुलर करने के लिए भी आश्वस्त किया है. सरगुजा चिरायु टीम की मेहनत को देखकर हेल्थ मिनिस्टर सिंहदेव भाव-विभोर गए. कई महिलाएं सिंहदेव को अपने बीच पाकर रो पड़ीं. सिंहदेव ने कहा कि आप लोग भगवान तो नहीं हैं पर भगवान से कम भी नहीं हैं.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के आयोजन में शामिल होने पहुंचे थे. संभागीय चिरायु अधिवेशन में लाभान्वित बच्चों से टीएस सिंहदेव ने मुलाकात भी की. मंत्री सिंहदेव ने संविदा डॉक्टरों के लिए ये सौगात भरी बातें हरिभूमि डॉट कॉम से खास बातचीत में कही है. 

शुक्रवार, 25 जनवरी 2019

वो सहकर्मी मेरी ले लेना चाहती है कहीं भी, कभी भी...

मैं सोचता था 
हमारी दोस्ती 
दफ्तर से आगे है 
मगर 
मैं गलत था 
हमारी दोस्ती 
भले ही जहाँ से भी 
शुरू हुई हो 
दफ्तर तक ख़त्म थी 
वो सहकर्मी 
मेरी ले लेना चाहती है 
कहीं भी, कभी भी... 

-कंचन ज्वाला कुंदन 

अनपढ़ उद्योग मंत्री कवासी लखमा को सुनिए, आपको अपनी डिग्री पर शर्म आएगी...