मंगलवार, 6 नवंबर 2018

चलो निकलो तुम भी अमीरी के सफ़र पर

कब तक चलते रहोगे गरीबी के डगर पर
चलो निकलो तुम भी अमीरी के सफ़र पर

अमीरी कोई हौव्वा नहीं जो हासिल नहीं होगा
अमीरी ही रखो तुम हर पल नजर पर

अमीर से पूछो वो अमीर कैसे बना
किस्मत पर नहीं कर्म के असर पर

कठिन राह पर निकलो तो भरोसा रखो
खुदा पर नहीं खुद के जिगर पर

पैसा कमाना भी एक कला है 'कुंदन'
निर्भर है ये अपने-अपने हुनर पर

- कंचन ज्वाला कुंदन 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें