ये जाकर कह दो तुम्हारे रब को वो जोड़ी ना बनाये
उसे कुछ बनाने का इतना ही शौक है तो रोटी बनाये
उसके सर्वशक्तिमान होने की बात बिल्कुल लफ्फाजियां है
अगर वो इतना ही शक्तिशाली है तो भुखमरी मिटाये
वो सब कुछ कर सकता है ये बात भी बकवास है
ये काम चुनौती है उसके लिए वो गरीबी हटाये
कल तेज हवा में उड़ गया है आँगन से मेरा कच्छा
तेरा भगवान इतना सच्चा है तो मेरा कच्छा दिलाये
मुझे कर्म पर यकीं है मैं किसी ईश्वर को नहीं जानता
अगर वो है कहीं तो अपने अस्तित्व का सबूत दिखाये
यदि वो वाकई इतना ही महान है इस जहाँ में 'कुंदन'
तो शोषण करने वाले इन अमीरों को उनकी औकात बताये
- कंचन ज्वाला कुंदन
उसे कुछ बनाने का इतना ही शौक है तो रोटी बनाये
उसके सर्वशक्तिमान होने की बात बिल्कुल लफ्फाजियां है
अगर वो इतना ही शक्तिशाली है तो भुखमरी मिटाये
वो सब कुछ कर सकता है ये बात भी बकवास है
ये काम चुनौती है उसके लिए वो गरीबी हटाये
कल तेज हवा में उड़ गया है आँगन से मेरा कच्छा
तेरा भगवान इतना सच्चा है तो मेरा कच्छा दिलाये
मुझे कर्म पर यकीं है मैं किसी ईश्वर को नहीं जानता
अगर वो है कहीं तो अपने अस्तित्व का सबूत दिखाये
यदि वो वाकई इतना ही महान है इस जहाँ में 'कुंदन'
तो शोषण करने वाले इन अमीरों को उनकी औकात बताये
- कंचन ज्वाला कुंदन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें