गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019

बेमिसाल बनने के मिशन पर

अभी और भी जलाऊंगा खुद को अभी और भी तपाउँगा खुद को जब तक निखरूंगा नहीं तब तक ठहरूंगा नहीं चलता ही रहूँगा मिसाल बनने के मिशन पर बेमिसाल बनने के मिशन पर - कंचन ज्वाला कुंदन

शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019

जब तलुवे चाटने की नौबत आई...

पत्रकारिता में इन दिनों, (पता नहीं ये इन दिनों कब से शुरू हुआ है, मुझे इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है) जमकर तलुवे चाटी जा रही है. जैसे ही मेरे साथ चरण चाटने की नौबत आई, मैंने मुख्यधारा से किनारा कर लिया. घरेलु मामलों और मजबूरियों के चलते अब तट पर आ बैठा हूँ. चलो कम से कम नदी के तट पर तो पहुंचा. सोचता हूँ बहुत जल्दी नदी के तट से उठकर सड़क के भीड़ की तरफ चला जाऊँ. मगर पत्रकारिता का बहाव कुछ ऐसा है ही कि इसकी चुलुक जल्दी नहीं छूटती. जो दशकों से इस धारे में बह रहे हैं, ये बात वे ज्यादा भलीभांति जानते हैं. मेरा एक पत्रकार साथी इन दिनों शादी के लिए एक योग्य वधु की तलाश कर रहा है. उन्होंने बताया कि अधिकांश जगह पर उन्हें कई कड़वे सवाल का सामना करना पड़ता है. जैसे- आप पत्रकार क्यों बन गए...?. आपने अब तक सरकारी नौकरी का प्रयास क्यों नहीं किया...? आप कह रहे हैं कि अधिकारियों के बीच आपकी पहुँच है तो उसके दम पर आपने ऊँची छलांग क्यों नहीं लगाई...? मेरे मित्र ने बताया कि एक लड़की के बाप ने तो यहाँ तक कह दिया कि पत्रकार ना रोटी के लायक होता है और ना ही बेटी के लायक. उसके बाप ने उसे कुत्ते की तरह बेइज्जती करके भगा दिया. दोस्त मुझसे कह रहा था कि 3 साल से शादी के लिए लड़की देख रहा हूँ. मगर अफ़सोस... अगली कड़ी शीघ्र ही... - कंचन ज्वाला कुंदन

सोमवार, 4 फ़रवरी 2019

ब्रेकिंग : नान घोटाला मामले में 10 लोगों को गवाही के लिए नोटिस जारी...

रायपुर. नान घोटाला मामले में 10 लोगों को गवाही के लिए नोटिस जारी किया गया है. नोटिस जारी किये गए सभी लोगों को 11 से 15 फ़रवरी के बीच कोर्ट में उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने के निर्देश जारी किये गए हैं. ये नोटिस भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट ने जारी किया है.


इन सभी को भेजा गया है नोटिस...
1.सुजीत कुमार श्रीवास्तव
2. हरीश गोलछा
3. एम. राजुराव
4. संदीप
5. सुधीर कुमार
6. विकास जैन
7. रफीक मेमन
8. हरेंद्र यादव
9. मो. गुलाब चौहान
10. विजय कुमार साधवानी

ब्रेकिंग : पत्रकार से मारपीट का मामला शांत हुआ नहीं कि भाजयुमो नेताओं ने कर दी ये हरकत, थाने पहुंचा मामला

कोरबा. प्रतिकूल चुनावी नतीजों के बाद से जिला भाजपा इकाई की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले दिनों जहां दर्री क्षेत्र के दो भाजयुमो नेता एट्रोसिटी, अपहरण व मारपीट के मामले में सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं, वही दो और नेताओ पर हरदीबाजार पुलिस ने एससी/एसटी एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला कायम किया है। जातिगत वैमनस्यता फैलाने के आरोपी नेताओं में जिला किसान मोर्चा के महामंत्री रहे चुलेश्वर राठौर और भुवनेश्वर राठौर शामिल हैं।


बता दें कि अभी राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में बीजेपी नेताओं द्वारा पत्रकार से मारपीट करने मामला जोरों पर है। मामले को लेकर पत्रकार संघ आक्रोशित है और मारपीट करने वाले नेताओं को बर्खास्त करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं।

जानकारी के मुताबिक ग्राम छिंदपुर में विधायक पुरूषोत्तम कंवर क्षत्रीय राठौर समाज की हरदीबाजार इकाई की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस बैठक में राठौर समाज के अलावा विधायक पुरूषोत्तम के साथ कंवर, पनिका, गो़ंड एवं सतनामी समाज के सामाजिक कार्यकर्ता बहोरन लाल पाटले भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान फोटोग्राफी की गई और फेसबुक तथा वाट्सएप पर लोड किया गया। इस पर भाजपा नेता चुलेश्वर राठौर तथा भुवनेश्वर राठौर ने जातिगत टिप्पणी की।

इससे सतनामी समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। रविवार को बाइसगवां सतनामी समाज छुइयापारा के अध्यक्ष अशोक पाटले की अगुवाई में काफी संख्या में महिला एवं पुरुष जयस्तंभ चौक हरदीबाजार में एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाल पुलिस चौकी पहुंचे। समाज के लोगों तथा भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ ने भाजपा के दोनों नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। पत्र में कहा गया है कि दोनों व्यक्ति की टिप्पणी से समाज के लोग काफी आहत हैं।

अनुसूचित जाति का सदस्य जानते हुए भी अपमान करने की नीयत से घृणा, वैमनस्यता एवं भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर लिखित में टिप्पणी की गई है। इससे समाज अपमानित महसूस कर रहा है। पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो समाज विशाल जनआंदोलन, धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। मामले में हरदीबाजार पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

ब्रेकिंग : लोकसभा चुनाव में संकल्प पत्र तैयार करने 10 करोड़ लोगों के मन की बात जानने भाजपा का 3 रथ रवाना

रायपुर. लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र के लिए लोगों की मन की बात जानने के लिए आज भाजपा कार्यालय से तीन रथ रवाना किया गया. पूर्व सीएम रमन सिंह ,नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल ने हरी झंडी दिखा कर 11 लोकसभा के लिए रथ को रवाना किया.


रथ देश के हर लोकसभा क्षेत्र जाएगी और 10 करोड़ से ज्यादा लोगों के मन की बात इकट्ठा की जाएगी. बृजमोहन अग्रवाल और शिवरतन शर्मा को प्रभारी बनाया गया है. प्रदेश मंत्री निरंजन सिन्हा को ऑडिनेटर बनाया गया है.

ब्रेकिंग : अंतागढ़ टेपकांड FIR पर बोलने से बचे डॉ रमन सिंह, शिवरतन शर्मा को कर दिए आगे...

रायपुर. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह अंतागढ़ टेपकांड एफआईआर पर कुछ बोलने से बचते हुए दिखाई दिए. एफआईआर के सवाल पर डॉ रमन सिंह ने शिवरतन शर्मा को आगे कर दिया. शिवरतन शर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल कोर्ट जा चुके और वो मामला कोर्ट से खारिज हो चुका है.


उसके बाद भी SIT गठित करना बदले की भावना को दर्शाता है. एसआईटी के गठन के बाद भी एफआईआर कराना इस बात को साबित करता है कि उन्हें अपनी SIT पर भी भरोसा नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इसका विरोध करते हैं और इसका हर स्तर पर जवाब देने के लिए तैयार हैं.

ब्रेकिंग : अजीत जोगी बोले- पत्रकारों पर हमला करने वालों को बीजेपी करे पार्टी से बाहर, तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारियों ने भी दिया समर्थन

रायपुर. बीजेपी दफ्तर में पत्रकारों के साथ हुई मारपीट का विरोध अब प्रदेश स्तर पर हो रहा है. छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस प्रमुख अजीत जोगी भी अपना समर्थन पत्रकारों को देने पहुंचे उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता देश के बाकी राज्यों की पत्रकारिता से बेहतर है देश की इतनी बड़ी पार्टी बीजेपी को चाहिए कि वह पत्रकारों पर हमला करने वालों पर कार्रवाई करें प्रदेश सरकार से अजीत जोगी ने कहा कि सरकार इस पूरे मामले में आरोपियों पर लगी कानूनी धाराओं को भी बढ़ाएं.


रायपुर स्थित प्रेस क्लब के बाहर चल रहे इस धरने में वरिष्ठ पत्रकार रुचिर गर्ग शहर के महापौर प्रमोद दुबे साहित्यकार गिरीश पंकज रमेश नैयर समेत तमाम बड़े पत्रकार पहुंचे छत्तीसगढ़ तृतीय कर्मचारी संघ ने भी अपना समर्थन पत्रकारों पर हुए इस हमले पर दिया है.

कर्मचारी संगठन पत्रकारों पर हुए हमले का विरोध कर रहे हो अपों पर भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में हुआ होगा वह प्रदेश में हो रही है रायगढ़ बिलासपुर जगदलपुर धमतरी जिलों में धरना जारी है.

देखिये वीडियो : अमित जोगी ने सीएम भूपेश बघेल को बताया छत्तीसगढ़ का मोदी, बोले- पीएम मोदी की तरह ही...

रायपुर. जनता कांग्रेस के नेता अमित जोगी का एक बड़ा बयान सामने आया है. अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जिस तरह सीबीआई का दुरूपयोग कर रहे हैं.



ठीक उसी तरह छत्तीसगढ़ के मोदी सीएम भूपेश बघेल राजनैतिक बदला लेने के लिए शासन-प्रशासन का दुरूपयोग कर रही है. अमित जोगी ने आगे कहा कि मगर दोनों अपने मंसूबे पर सफल नहीं होंगे. देश और प्रदेश वहां की जनता और संविधान से चलती है.

देखिये वीडियो...
https://youtu.be/8dfSyLbaKEQ

देखिये वीडियो : डांस सनसनी सपना चौधरी ने फिर उड़ाया गरदा, बोलीं- इरादे ताड़ ले...मोर्चा मार ले...

नई दिल्ली. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) नया धमाका लेकर आ गई हैं. सपना चौधरी के गाने (Sapna Choudhary Ka Gana) भोजपुरी (Bhojpuri), पंजाबी (Punjabi) और हरियाणवी (Haryanvi) सिनेमा में खूब धमाल मचा चुके हैं और अपने डांस नंबर्स से खूब तहलका भी मचाया है.


सपना चौधरी (Sapna Choudhary) बॉलीवुड फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स (Dosti Ke Side Effects)' से तहलका मचाने को तैयार हैं, और फिल्म के सॉन्ग यूट्यूब पर जमकर धमाल मचा रहे हैं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' के सॉन्ग 'फट्टे फाड़ दे (Phatte Phad De)' खूब सुना जा रहा है और इसमें सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने हरियाणवी हाथ दिखाए हैं और छोरों के जमकर होश उड़ाए हैं.

देखिये वीडियो...https://youtu.be/6ESOTANtXMM

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का ये सॉन्ग उनकी बॉलीवुड फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स (Dosti Ke Side Effects)' से है. सपना चौधरी ने बॉलीवुड से पहले जब भोजपुरी (Bhojpuri), पंजाबी (Punjabi) और हरियाणवी (Haryanvi) सिनेमा में कदम रखा था तो उनके स्पेशल डांस नंबर ने जमकर धूम मचाई थी, और सोशल मीडिया पर ये सॉन्ग खूब वायरल भी हुए थे.

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के 'फट्टे फाड़ दे' सॉन्ग को शादाब फरीदी और अशीष कौर ने गाया है. सपना चौधरी के इस सॉन्ग को अल्ताफ सैयद और मन्नी वर्मा ने दिया है, और इसके लिरिक्स दीपक नूर ने लिखा है.

हरियाणा की बांकी छोरी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स (Dosti Ke Side Effects)' से डेब्यू कर रही हैं और उन्हें फिल्म से काफी उम्मीदें भी हैं. सपना चौधरी की 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' में उनके अलावा विक्रांत आनंद, जुबेर के. खान और अंजू जाधव भी दिखेंगे. सपना चौधरी की 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स'  को हादी अली अबरार ने डायरेक्ट किया है. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) बिग बॉस-11 में हिस्सा लेने के बाद से भारत भर में हिट हो चुकी हैं. उनकी लोकप्रियता थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब तो सपना चौधरी भारत से बाहर भी शो करने लगी हैं.

देखिये वीडियो : युजवेंद्र चहल को देख भागने लगे एमएस धोनी, जीत के बाद इस चीज से बचते नजर आए माही


भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के बीच आखिरी वनडे मुकाबला टीम इंडिया ने शानदार तरह से जीता. 35 रन से मुकाबला जीत लिया गया. 51 साल बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रहा. मैच के बाद युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) खिलाड़ियों का इंटरव्यू लेते हैं.

कुछ ही दिन में चहल (Yuzvendra Chahal) का शो 'चहल टीवी' (Chahal TV) काफी पॉपुलर हो गया है. वो विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का इटरव्यू चे चुके हैं. वो इंटरव्यू के दौरान खिलाड़ियों की टांग खींचते हैं. एमएस धोनी (MS Dhoni) चहल टीवी से बचते नजर आए.


https://twitter.com/WastingBalls/status/1092007092481810433

आखिरी वनडे जीतने के बाद चहल धोनी (MS Dhoni) का इंटरव्यू लेना चाह रहे थे. धोनी (MS Dhoni) को इस बात का अंदाजा था कि चहल उनके पास क्यों आ रहे हैं. उनके देख धोनी (MS Dhoni) ने जोर से दौड़ लगा दी और ग्राउंड छोड़कर चले गए. धोनी (MS Dhoni) इंटरव्यू देने के बिलकुल भी मूड में नहीं थे. चहल उनके पीछे भागते रहे लेकिन धोनी (MS Dhoni) उनके हाथ नहीं लगे. जिसके बाद रोहित शर्मा ने इंटरव्यू दिया. फैन्स चाहते थे कि चहल टीवी (Chahal TV) पर धोनी नजर आए और मस्ती करें. धोनी के भागने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 49.5 ओवरों में 252 रन बनाए. उसकी तरफ से अंबाती रायुडु (90 रन, 113 गेंद, 8 चौके, 4 छक्के) और हार्दिक पंड्या (45 रन, 22 गेंद, 2 चौके, 5 छक्के) ने शानदार पारियां खेलीं, तो विजय शंकर (45 रन, 64 गेंद, 4 चौके) और केदार जाधव (34 रन, 45 गेंद, 3 चौके) ने भी उपयोगी योगदान दिया. मिड्ल और लोअर ऑर्डर बैट्समैन के इस प्रयास से भारत फाइटिंग स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा. 

253 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 44.1 ओवरों में 217 रन बनाकर आउट हो गई. उसके लिए जेम्स नीशम (44 रन, 32 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) और विलियमसन (39 रन, 73 गेंद, 3 चौके) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने तीन और शमी और पंड्या ने दो-दो विकेट लिए. अंबाती रायुडु को मैन ऑफ द मैच, जबकि मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. 

ब्रेकिंग : अजीत जोगी का बड़ा बयान, कहा- हिन्दुस्तान में पहली बार न्यायपालिका के फैसले के खिलाफ हुई थाने में FIR...

रायपुर। हिन्दुस्तान में पहली बार ऐसा हो रहा है जहां न्यायालय द्वारा फैसला देने के बाद उसके ऊपर पुलिस FIR दर्ज कर रही है। एक दिन पहले ही हाईकोर्ट ने जाति स्थान प्रमाण पत्र मामले में हाईकोर्ट ने अमित के पक्ष में फैसला दिया है। अगर किसी को इस फैसले से आपत्ति है तो उन्हें इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाना चाहिए। यहां तो उल्टा नीचे जाकर पुलिस में मामल दर्ज हो रहा है। 


उक्त बातें जेसीसीजे सुप्रीमों अजीत जोगी ने आज प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। पूर्व मुख्मंत्री और जेसीसीजे प्रमुख जोगी ने अंतागढ़ टेप मामले में कहा, यह मंतुराम ने अपना फैसला खुद लिया है और इस मामले में हमारी मंतूराम से कभी कोई चर्चा नही हुई है। न्यायपालिका पर भरोसा जताते हुए गौरेला मामले पर कहा, इस फैसले से अगर दिक्कत थी तो सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए था न कि थाना। 
 
जब मंतूराम पवार ने खुद कहा है कि किसी के दबाव में यह फैसला नही लिया है तो क्यों इसे इतना बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा भूपेश बघेल जांच करा रहे है दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। मेरी सलाह है कि सरकार को अब विकास की तरफ ध्यान देना चाहिए। जांच वगैरह तो चलती रहेंगी।
 
8 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र पर उन्होंने कहा, सत्र में सभी विषयों पर चर्चा होगी। हमने अपनी तरफ से प्रश्न दाखिल कर दिए हैं। बता दें कांग्रेस प्रवक्ता किरणमयी नायक ने अंतागढ़ टेप मामले में 5 लोगों अजीत जोगी, अमित जोगी, डॉ. पुनीत गुप्ता, मंतूराम पवार और राजेश मूणत के खिलाफ धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। 

ब्रेकिंग : कांग्रेस सरकार में जोगी कांग्रेस का पहला प्रदर्शन, सैकड़ों कार्यकताओं ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

रायपुर. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जोगी कांग्रेस ने पहला बड़ा प्रदर्शन किया है. आज जोगी कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया. जनता कांग्रेस के लगभग 500 से अधिक कार्यकर्ताओं ने जोगी बंगला से रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने पहुंचे.


कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ( जे) के कार्यकर्ताओं ने पट्टा, चिटफंड और शराबबंदी मामले पर कलेक्टर डॉ बसव राजू को ज्ञापन भी सौंपा. 

ब्रेकिंग : अंतागढ़ टेपकांड मामले पर FIR होने के बाद किरणमयी नायक पर भड़के मंतुराम, बोले...

रायपुर. अंतागढ़ टेपकांड मामले पर एफआईआर आने के बाद मंतुराम पवार बेहद आक्रोश में हैं. मंतुराम पवार का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि किरणमयी के पास जब जानकारी थी तो चार साल तक क्या कर रही थी. इस मामले पर वे अब किरणमयी नायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएँगे. साथ ही मानहानि का भी दावा करेंगे.


मंतुराम पवार ने आगे कहा कि क्या सरकार को अपनी SIT पर भरोसा नहीं है. अभी केवल दो लोगों के बयान दर्ज हुए हैं. एफआईआर केवल दबाव डालने के लिए किया गया है. बता दें कि बीते कल ही किरणमयी नायक ने अंतागढ़ टेपकांड मामले पर अजीत जोगी, अमित जोगी, राजेश मूणत, डॉ. पुनीत गुप्ता और मंतुराम पवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.  

ब्रेकिंग : पार्षद के भतीजे पर जानलेवा हमला, लोहे का रॉड लेकर घर घुस गए थे 3 आरोपी

रायपुर. बीती रात साढ़े 12 बजे पार्षद दिशा धोत्रे के घर 3 आरोपी लोहे का रॉड लेकर घर घुस गए. जानकारी के अनुसार तीनों आरोपियों ने पार्षद के भतीजे विनायक मल्हार पर जानलेवा हमला बोल दिया.


देर रात थाने में हंगामे के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ पंडरी थाना में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. तीनों हमलावरों के नाम गुरमीत सिंह, गुरसेवक सिंह और शैलेंद्र सिंह बताया जा रहा है.

ब्रेकिंग : पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर बैठे धरने पर, बोले- भाजपा की करारी हार के लिए ये भी है एक वजह...

कोरबा. पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर धरने पर बैठ गए हैं. विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के लिए हितग्राहियों के हाय लगने को भी पूर्व गृहमंत्री ने एक बड़ी वजह माना है. उन्होंने कहा कि 2 वर्षों से हितग्राहियों को वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन नहीं मिल रहा है.


पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने आगे कहा कि हार की मुख्य वजह में एक वजह पेंशन ना मिलना भी है. बता दें कि ननकीराम कंवर ने चारों विधानसभा के हितग्राहियों को धरने पर बैठने की अपील की थी. कंवर के आह्वान पर ही बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठ गए हैं.

रविवार, 3 फ़रवरी 2019

ब्रेकिंग : पत्रकारों के धरना-प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे सरकार के ये मीडिया सलाहकार, बोले...

रायपुर. भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से मारपीट और दुर्व्यवहार के मामले में अपनी मांगों को लेकर पत्रकारों का धरना प्रदर्शन जारी है. प्रेस क्लब के बाहर बड़ी संख्या में पत्रकार धरना पर बैठे हैं. धरना प्रदर्शन को समर्थन देने पूर्व पत्रकार और सरकार के मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग भी पहुंचे. 


वे भी पत्रकारों के साथ धरने में बैठे और उन्होंने घटना की जमकर आलोचना की. उन्होंने मौजूदा दौर में  पत्रकारिता को सबसे ज्यादा चुनौती भरा कैरियर बताया और कहा कि समाज को भी इससे अवगत होना चाहिए.

रुचिर गर्ग ने कहा कि हमें यह उम्मीद है ये सरकार एक ठोस पत्रकार सुरक्षा कानून लेकर आएगी. उन्होंने रायपुर प्रेस क्लब को शहर की ताकत बताते हुए कहा कि रायपुर प्रेस क्लब या उसके किसी सदस्य या किसी पत्रकार के साथ ऐसी कोई घटना होती है वो किसी तरह के हमले का शिकार होता है तो पूरा शहर उसके साथ है.

पत्रकारों के साथ है रायपुर प्रेस क्लब के साथ है. हम यह उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में इस तरह की घटनाएं दोहराई ना जाए. यह हम सबके लिए एक सबक भी है.

ब्रेकिंग : महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारकर मिठाई बांटने के विरोध में कल कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

रायपुर. महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारकर मिठाई बांटने के विरोध में कल कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. राजधानी में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन करेगी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा महात्मा गांधी के पुतले पर गोली चलाने के बाद मिठाई बांटी गई थी. इस मामले में  पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ब्रेकिंग : नहर में डूबी महिला की मिली लाश, 5 बच्चों के साथ नहाने गई थी महिला...

रायपुर. केंद्री गांव के नहर में डूबी महिला शोकमती की लाश आज अभनपुर पुलिस ने बरामद कर ली है. महिला बीते शुक्रवार को 5 बच्चों के साथ नहाने गई थी. चार बच्चों को नहलाने के बाद उन्हें घाट किनारे बिठा दी. 

बाद में महिला शोकमती अपनी 5 वर्षीय बच्ची के साथ नहर में नहाने के लिए उतरी थी. इसी बीच महिला पानी में बह गई. बच्ची की लाश बीते शुक्रवार को ही पुलिस ने बरामद कर ली थी. खोजबीन के बाद आज महिला का शव भी बरामद कर लिया गया.

ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के कारोबारियों से 100 करोड़ रुपए से अधिक का ठगी करने वाला आरोपी इंदौर से गिरफ्तार

रायपुर. छत्तीसगढ़ के सैकड़ों कारोबारियों से 100 करोड़ रुपए से अधिक का ठगी करने वाला आरोपी महेंद्र कुमार गुप्ता को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया गया है. 


पत्नी सुनीता गुप्ता मौके से फरार हो गई है. 2013 में कई बड़े कारोबारियों को चूना लगाकर आरोपी दंपत्ति फरार हो गए थे.



राजधानी के कई थानों में आरोपी दंपत्ति महेंद्र कुमार गुप्ता और सुनीता गुप्ता के खिलाफ 40 से ज्यादा मामले दर्ज किये जा चुके हैं. आजाद चौक थाना पुलिस बल आरोपी को इंदौर से ट्रांजिट रिमांड पर आज शाम तक राजधानी लेकर पहुंचेगी.

ब्रेकिंग : अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने लौटा था 7 लोगों का हत्यारा, कातिल के साली ने ही दौड़ाकर पकड़ा और कर दिया पुलिस के हवाले...

रायपुर. सीरियल किलर अरुण चंद्राकर को सरस्वती नगर थाना पुलिस बल ने कुकुरबेड़ा के पास लोगों की मदद से गिरफ्तार कर लिया है. सीरियल किलर अरुण चंद्राकर 2012 में 7 लोगों की हत्या के जुर्म में सजा काट रहा था. 


पिछले साल मई में पुलिस कस्टडी में दुर्ग ले जाते समय आरोपी फरार हो गया था. फरारी चल रहा आरोपी अरुण चंद्राकर साधु बनकर जीवन व्यतीत कर रहा था. आरोपी आज अपनी बेटी के जन्मदिन मनाने रायपुर आया हुआ था. आरोपी को दो मामलों में आजीवन कारावास की सजा मिल चुकी है. 

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को उसकी साली ने ही दौड़ाकर पकड़ने में पुलिस की मदद की है. आरोपी अरुण चंद्राकर महाराष्ट्र के गोंदिया और कई शहरों में साधु बनकर जीवन काट रहा था. मोहबा बाजार ओवर ब्रिज के नीचे सरस्वती नगर पुलिस ने सीरियल किलर अरुण चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया. 

सात लोगों का हत्यारा है अरुण 

अरुण चंद्राकर वो शातिर हत्यारा है जिसने एक के बाद सात लोगों की जान ली है. पुलिस की भाषा में जिसे साइलेंट किलर कहा जाता है अरुण ठीक वैसा ही है जो बड़े ही शातिराना अंदाज से हत्याएं करता है और लोगों को मारने के बाद उनकी लाश को बड़ी ही चालाकी से दफना देता था, जिससे कि मारे गए लोगों का कोई सुराग न मिले. अरुण साल 2012 में उस वक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा था जब उसे कुकुरबेड़ा इलाके गुमशुदा बच्ची की तलाश में जुटी पुलिस ने संदेह के आधार पर पकड़ा. पूछताछ हुई तो जो राज निकलकर सामने आए उनने पुलिस के होश उड़ा दिए. पूछताछ में अरुण ने बताया कि उसने बच्ची के साथ रेप किया था और फिर उसे बस्ती के एक सुनसान इलाके में दफना दिया था. इसके बाद उसने एक एक कर 6 और हत्याओं को करना कबूल किया था. अरुण ने अपनी पत्नी और पिता समेत 7 लोगों की हत्या करना कबूल किया था, जिनके कंकाल पुलिस ने अरुण की निशानदेही पर बरामद किए थे.