ऑप्शन ट्रेडिंग का काला सच यही है. ये सस्ता सपना है और महंगा धोखा है. ऑप्शन ट्रेडिंग, नाम सुनते ही दिल खुश हो जाता था और अब नाम सुनते ही दिमाग सुन्न हो जाता है.
5 रुपए का कॉल खरीदा था...10 का हो गया, लगा मैं वॉरेन बफे का बाप बन गया. अगली बार 25 रुपए का ख़रीदा तीस में बेचने के लिए मतलब पांच रुपये कमाने के लिए. लेकिन हुआ क्या... 0 हो गया, समझ आया... ये सपना नहीं जुआ था. मुझे अंत में मिला क्या 5 रुपए का सपना और 5 करोड़ का सबक...
सस्ता दिखता है इसलिए खरीदते हैं, लेकिन expiry तक समझ आता है, ये सस्ता सपना नहीं, महंगा धोखा था. Option Buyer हमेशा सपना देखता है, Option Seller हमेशा प्रीमियम खाता है. मार्केट में पैसा इंफोर्मेशन में नहीं, इंफोर्मेशन के पीछे के intention में होता है.
.........................................................................
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें