बुधवार, 27 मार्च 2019

तुम मांगकर कभी खाना नहीं छीनकर खा सकते हो

तुम मांगकर कभी खाना नहीं छीनकर खा सकते हो मुझे तो बस इतना ही कहना था अब तुम जा सकते हो तुम्हारे छीने हुए निवाले को मांगने की क्या जरूरत अपने हक़ को चीते की तरह झपटो तो पा सकते हो तुम सो रहे हो अभी तक इसलिए रोटी-दाल के लाले हैं मैं तैयार हूँ बहस के लिए तुम भी मुद्दे पर आ सकते हो तुम्हारा जल-जंगल-जमीन सब कुछ छीना जा रहा है तुम्हारा जायज अधिकार है ये तुम कहर ढा सकते हो गोलियां चलाओ सांसें थमने और सीना छलनी होते तक ये मिशन जारी रहे तो अपना अधिकार पा सकते हो - कंचन ज्वाला कुंदन

मेरा दावा है कुंदन तुम भी निखर जाओगे...

बुधवार, 6 मार्च 2019

ये वीडियो पुरानी है, इसे संग्रहण की दृष्टिकोण से अपलोड किया गया है

ये पुरानी वीडियो है, संग्रहण की दृष्टिकोण से इसे अपलोड किया गया है

ये पुरानी वीडियो है, इसे संग्रहण की दृष्टिकोण से यूट्यूब पर अपलोड किया ग...

ये पुरानी वीडियो है, इसे संग्रहण की दृष्टिकोण से यूट्यूब पर अपलोड किया ग...